MP में किन्नरों ने युवक को न्यूड कर पीटा मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक युवक को किन्नर बनकर वसूली करने की सरेआम सजा मिली। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो मंदसौर के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के बही पार्श्वनाथ इलाके का बताया जा रहा है। गांव में एक युवक कई दिनों से नकली किन्नर बनकर वसूली कर रहा था। जिले के अन्य किन्नरों को इसकी भनक लग गई। इस पर दो किन्नर गांव पहुंचे थे। उन्होंने नकली किन्नर को पकड़ लिया युवक गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन दोनों किन्नरों ने उसे भरे बाजार में न्यूड कर पीटा। किसी तरह युवक किन्नरों के चंगुल से छूट कर फरार हो गया। स्टूडेंट को 56 लाख का पैकेज इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से BE कर रही भोपाल की रहने वाली स्टूडेंट रीति नेमा को अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है। उसे ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने 56 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया। फिलहाल वह इंटर्नशिप कर रही है। रीति बताती है कि वह शुरू से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की फील्ड में ही जाना चाहती थी। MP में हिजाब में No Entry कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब मध्यप्रदेश भी पहुंचा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया में हिजाब पर बवाल हो गया। सोमवार दोपहर दतिया कॉलेज में दो छात्राएं हिजाब पहने नजर आईं। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बाद कॉलेज प्रबंधन भी हरकत में आया। प्रदर्शन होता देख कॉलेज प्राचार्य डीआर राहुल ने नोटिस जारी कर कॉलेज में सामान्य ड्रेस में आने का नोटिस जारी कर दिया। पिकअप सिंध नदी में गिरने से 4 की मौत शिवपुरी में मजदूरों से भरी पिकअप सिंध नदी में गिरने से 4 की मौत हो गई। हादसा कोलारस थानांतर्गत ग्राम हीरापुर के पास हुआ। बंगाल के मजदूरों को लेकर पिकअप निर्माण साइट पर जा रही थी। शिवपुरी में पड़ोरा से पिछोर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगी डीसीसी कंपनी ने ग्राम वीरा के पास बन रहे पुल के निर्माण के लिए विशेष मजदूर पश्चिम बंगाल के किशनगंज से बुलाए थे। मिशन 2023 के लिए दलित वोटरों पर फोकस भाजपा सरकार इस बार रविदास जयंती ग्राम पंचायत स्तर तक मनाएगी। इसके लिए सत्ता और संगठन दोनों एक साथ जोर लगा रहे हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश में इस वर्ग के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। इन सीटों के अलावा दलित वर्ग के वोटर अन्य सीटों पर भी असरदार है।