CM के सामने हंगामा मध्यप्रदेश के बैतूल में 12 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने जमकर हंगामा हुआ। दरअसल मुलताई तहसील के तांईखेड़ा गांव के तिलकचंद धाकड़ को आठ एकड़ जमीन के लिए एक बुजुर्ग को रिश्तेदारों ने कागजों में मार डाला और उसकी जमीन हड़प ली। बुजुर्ग किसान अब खुद को जिंदा साबित करने के लिए पिछले 17 साल से सिस्टम से लड़ रहा है। इसी को लेकर तिलकचंद धाकड़ और उसके बेटे विजय धाकड़ सीएम से मिलने आए थे। जब मिलने नहीं दिया गया, तो जमकर हंगामा हुआ था। मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आया आनन-फानन में FIR की कार्रवाई की गई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने हंगामे का वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था। गैस कटर से काटा ATM, 8 लाख रुपए जलकर खाक इंदौर के बेटमा में ATM लूटने की नीयत से आए बदमाश गैस कटर से ATM काटने लगे। जिसके चलते शॉर्ट सर्किट से ATM की प्लास्टिक बॉडी ने आग पकड़ ली। आग लगते ही अलार्म बज गया। आग देख बदमाश वहां से भाग निकले। लेकिन आग लगने के कारण ATM में रखे 8 लाख रुपए जलकर खाक हो गए। ATM मशीन में दो ट्रे में 18 लाख रुपए रखे थे। इसमें से एक ट्रे में रखे 8 लाख रुपए जल गए। दूसरी ट्रे में रखे 10 लाख रुपए पूरी तरह सुरक्षित हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाई। पीतांबरा मंदिर के दर्शन करने दतिया पहुंचे अमित शाह गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को पीतांबरा मंदिर के दर्शन करने दतिया पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह की आगवानी की। इस दौरान दतिया के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ भी मौजूद रहे। हेलीपैड से शाह सीधे मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे। शाह के दौरे को देखते हुए सुबह से ही मंदिर के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपीजी की मौजूदगी में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को समीक्षा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुण्डलपुर महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को सीएम आवास पर समीक्षा की। 16 फरवरी से शुरू होने वाले मुख्य महोत्सव में भी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। युवाओं के ऑर्गन ट्रांसप्लांट का खर्च उठाने की जिम्मेदारी कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अब भी दिल खोलकर लोगों की मदद कर रहे हैं। अब उन्होंने MP के तीन युवाओं के ऑर्गन ट्रांसप्लांट का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है। तीनों गरीब घर से है। सोनू ने 13 फरवरी को रीवा से तीनों को सूरत बुलवाकर वहां किरण हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद तीनों को नई जिंदगी मिल सकेगी।