Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Feb-2022

MP में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, मध्यप्रदेश के कटनी के स्लीमनाबाद में बरगी नहर की निर्माणाधीन सुरंग धंसने से फंसे 2 मजदूरों को बचाया नहीं जा सका है । शनिवार शाम 7.30 बजे हुए हादसे में 9 मजदूर दब गए थे। 7 मजदूरों को रविवार दोपहर से पहले तक रेस्क्यू कर लिया गया था। गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा ने बताया कि शेष बचे 2 मजदूर गोरेलाल कोल और रवि (सुपरवाइजर) को बचाया नहीं जा सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन 28 घंटे चला। कमल नाथ का होगा सम्मान मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग को साधने की कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में ओबीसी वर्ग का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमें पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे. कांग्रेस का कहना है कि ओबीसी वर्ग कमलनाथ के साथ है और ओबीसी वर्गों ने तय किया है कि 2023 में कमलनाथ की सरकार बनवानी है, इसलिए प्रदेश के विभिन्न पिछड़ा वर्ग संगठन कमलनाथ का सम्मान करेंगे और धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के साथ बीजेपी धोखा कर रही है.'' भगवान शिव मंदिर का गर्भ गृह मिला उज्जैन से 35 किमी दूर कलमोड़ा में पुरातत्व विभाग को 1000 साल पुराना भगवान शिव मंदिर का गर्भ गृह मिला है। खुदाई में अब शिवलिंग बाहर दिखने लगा है। आयुक्त पुरातत्व के निर्देशन में डॉ. वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल द्वारा चल रही खुदाई के दौरान ये धरोहर मिली है। कई जिलों में बारिश की संभावना देश के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है. उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. आवेश खान को लकनऊ की टीम ने खरीदा दो दिन तक चले IPL के मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी खरीदे गए. इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दो खिलाडियों का जलवा रहा. मध्य प्रदेश के फास्ट बॉलर आवेश खान को लकनऊ की टीम ने 10 करोड़ में खरीदा है. वहीं छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज शशांक सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया