मध्यप्रदेश में फायरिंग कर दूल्हे को मंडप तक ले गए दोस्त मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शादी में हर्ष फायरिंग की गई। दूल्हे के दोस्त हवाई फायरिंग करते हुए दूल्हे को मंडप तक लाए। इस का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो उपनगर मुरार का बताया जा रहा है। इसमें कुछ लोग हवाई फायरिंग करते हुए दूल्हे को मंडप तक ले जा रहे हैं। ये लाेग दूल्हे के दोस्त बताए जा रहे हैं। वीडियो शुक्रवार का है। जिसमें दिख रहा है कि दूल्हे के दोनों ओर चल रहे युवा फायरिंग कर रहे हैं। उनकी बंदूक का निशाना कभी नीचे की ओर, तो कभी आसमान की ओर रहा। वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग से रोक हटी जबलपुर हाईकोर्ट की मुख्यपीठ समेत इंदौर, ग्वालियर और भोपाल खंडपीठ में 14 फरवरी से फिजिकल हियरिंग फिर से शुरू की जाएगी। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। एक बार फिर ठंड ने जोर पकड़ा उत्तर में बर्फबारी के कारण मध्यप्रदेश में एक बार फिर ठंड ने जोर पकड़ लिया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले दो दिन तक इसी तरह ठंड रहेगी। रविवार से एक नया सिस्टम बन रहा है। इससे तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी। चोरों का अंडरग्राउंड 'पावर' नेटवर्क बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी चाहे जितने जतन कर ले, बिजली चोर उससे दो कदम आगे रहते हैं। बिजली कंपनी 114 करोड़ खर्च कर अंडरग्राउंड तार बिछाने की तैयारी कर ही रही है कि बिजली चोरों ने पहले ही इसी तरीके से चोरी शुरू कर दी। इसका खुलासा पुराने शहर के स्टेशन बजरिया इलाके में हुआ।