Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Feb-2022

मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों के लिए बड़ी खबर 1 मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों के लिए काम की खबर है। निजी स्कूलों की नवीन मान्यता और नवीनीकरण के लिये आवेदन की संशोधित समय-सारिणी घोषित जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी को बढ़ाकर 21 फरवरी 2022 कर दिया गया है।इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राज्य शिक्षा केन्द्र ने कलेक्टरों और डीईओ को निर्देश जारी किए जा चुके है।इसके माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 3 वर्ष के लिये मान्यता जारी की जायेगी। 2 भिंड में नर्सों के प्रदर्शन ने ली जान भिंड के जिला अस्पताल में नर्स की हत्या और इस पर मचे बवाल के बीच एक महिला मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। गुरुवार को जिला अस्पताल की एक नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी वारदात के विरोध में नर्स एसोसिएशन और कांग्रेस नेता अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस वजह से महिला मरीज अस्पताल के गेट पर फंस गई और उसे समय रहते इलाज नहीं मिल सका। जिससे उसकी मौत हो गई। 3 प्रदेश के कई इलाकों में चलेगी शीतलहर पाकिस्तान से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में ठंडक बढ़ गई है। शनिवार सुबह तक प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है। उमरिया, जबलपुर और धार में कहीं-कहीं कोल्ड-डे रह सकता है। इसके अलावा मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर और बैतूल में भी कुछ-कुछ इलाकों में दिन में ज्यादा ठंड रहेगी। 4 गाय चोरी के शक में सिर और मूछ मुंडवाई दमोह में गाय चोरी के शक में एक युवक को अमानवीय सजा दी गई। लोगों ने उसे पकड़कर खूब पीटा। फिर आधा सिर और मूछ मुंडवा दी। उसके चेहरे पर तालाब का कीचड़ लगाकर गांव में जुलूस भी निकाला गया। मामला मारूताल गांव का है। घटना की सूचना किसी ने जबलपुर नाका चौकी पुलिस को दे दीजब तक चौकी प्रभारी आरबी पांडे मौके पर पहुंचे, तब तक गांववाले आरोपी को लेकर निकल चुके थे। रास्ते में पुलिस ने युवक को गांववालों से छुड़ाया। 5....24 घंटे में घुटनों के बल आया बदमाश पैसों के विवाद में फायरिंग करने वाले बदमाश विमल प्रजापत को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस का दावा है कि जब जवान बदमाश के पीछे भागे तो वह गिर गया और उसका पैर टूट गया। उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे वहीं ले गई जहां फायरिंग की थी। वहीं ले जाकर जुलूस निकाला तो सभी के पैर छूकर माफी मांगता रहा।