Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Feb-2022

गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने भाजपा को दिया समर्थन 1 उत्तराखंड में भाजपा को गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अपना समर्थन दे दिया है राजधानी देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष सूर्य विक्रम शाही ने इस बात का ऐलान किया है भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने भाजपा का पट्टा पहनाते हुए गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट का स्वागत किया है। गौरतलब है पूर्व में भी गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट भाजपा को समर्थन देता रहा है 2 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो वायरल हो रहा है शिवराज सिंह चौहान के वीडियो को आधार बनाते हुए कॉन्ग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं पहले कहता था की उत्तराखंड में भाजपा को इनोवा की जरूरत पड़ेगी अपने विधायकों के लिए लेकिन अब तो उनको ऑल्टो की आवश्यकता पड़ने वाली है उनके खुद के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो में यह बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उत्तराखंड से भाजपा गई। 3 रानीपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजवीर चौहान ने ज्वालापुर के तपोवन पाण्डेयवाली , शिवालीकनगर सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि आज बड़ो बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क शुरू किया है और उनकी जीत सुनिश्चित है 4 प्रदेश मे विधानसभा चुनाव के चंद दिन ही बचे है , अचार सहिंता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। मतदाताओं को बिना भय के मतदान करने के लिए पुलिस फोर्स गांव गांव जाकर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किये जाने की अपील कर रहे है। साथ ही कोरोना की गाइडलाइन पालन किये जाने की भी लोगो से अपील की जा रही है। 5 मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की एनएसएस की छात्राओं ने मतदान जागरूकता को लेकर मसूरी के भगत सिंह चौक से माल रोड होते हुए शहीद स्थल तक मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली.. जिसमें बड़ी संख्या में एनएसएस की छात्राओं ने हिस्सा लिया..