Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Feb-2022

1 14 फरवरी को मतदान के लिए अब गिनती के दिन ही बाकी हैं। इसी क्रम में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं। उन्होंने मंगलौर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू कर लघु व्यपारियो को बर्बाद कर दिया है। ये सरकार केवल ब्लेक मनी को वाइट करने में जुटी हुई है। उत्तराखंड का युवा बेरोजगारी की हालत में त्रस्त है कोरोना काल मे नरेंद्र मोदी थाली बजाने में लगे रहे, लोग कोरोना के समय वेंटिलेटर ऑक्सीजन की कमी से लोगो ने अपनी जान गवां दी, लोक डाउन में फसे लोगो के लिए कोई सुविधा नही दी गई, प्रवासियों को बसे उपलब्ध नही कराई गई, हमारी सरकार ने 27 करोड़ लोगों को रोजगार दिया लेकिन इन सात सालों में मोदी सरकार ने 24 करोड़ लोगों की नोकरिया छीन ली, 7 सालो में इस सरकार ने गरीबो से पैसा चिंक्त अरब पतियों की झोली भरने का काम किया। 2 निषाद पार्टी ने उत्तराखंड में कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है। निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौतन्य यादव ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में समर्थन का ऐलान किया। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी उत्तराखंड के सभी जनपदों में कांग्रेस के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आ रही है और वह इस वजह से भी समर्थन दे रहे हैं। 3 विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के उद्देश्य से आज कोतवाल मसूरी गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च लाइब्रेरी चौक से मलिंगार चौक तक किया गया जिसमें एक कंपनी सीआरपीएफ वह पुलिस के जवानों द्वारा भयमुक्त मतदान को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया 4 सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्या के प्रचार व प्रसार के लिये आये थे।रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा यदि मंहगाई व बेरोजगारी से निजात पाना है।तो भाजपा को हराना होगा और कांग्रेस को लाना है। 5 दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नानकमत्ता ओर सितारगंज विधानसभा पहुँचे।उन्होंने नानकमत्ता में आप पार्टी प्रत्यासी आंनद सिंह राणा ओर सितारगंज विधानसभा से आप प्रत्याशी अजय जयसवाल रोड शो ओर जनसभा जनता से आप के पक्ष में मतदान की अपील की इस दौरान सिसोधिया ने भाजपा ओर कांग्रेस दोनों को ही आड़े हाथों लिया ।