मध्यप्रदेश के बालाघाट में युवा मोर्चा पदाधिकारीयों की नियुक्ती को लेकर भाजपा कार्यालय में जमकर तोडफ़ोड़ की गई। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की युथविंग भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की कल देर शाम घोषणा होते ही असंतोष उभरकर सामने आया। कार्यकारिणी में जगह पाने वाले युवा नेताओं के समर्थकों ने भाजपा कार्यालय में जाकर जमकर तोडफ़ोड़ की तोडफ़ोड़ करते हुए आक्रोश व्यक्त किया हालांकि उस समय भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे वहां मौजूद नहीं थे। लेकिन वहा मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार्यालय में कुर्सी टेबल पलटा दी गई और तोड़ फोड़ की गई बताया जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के पुत्र को कार्यकारिणी में शामिल नहीं किए जाने के चलते उनके समर्थकों ने कार्यालय में जाकर उत्पाद मचाया।