Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Feb-2022

मध्यप्रदेश में टॉयलेट- एक अस्पताल मध्यप्रदेश में एक अस्पताल ऐसा भी है जो सुलभ शौचालय कॉम्प्लेक्स में चल रहा है। झुग्गी बस्ती के बीच इस अस्पताल में मरीजों को पेपरलेस ओपीडी पर्चे से लेकर डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन तक मोबाइल पर मिलती है। ये राजधानी भोपाल का मॉडल हॉस्पिटल है। न्यू मार्केट से एक किलोमीटर की दूरी पर रोशनपुरा संजीवनी क्लीनिक साल 2020 में शुरू किया गया था। शुरुआती दौर में तो मरीज आने में हिचकते थे, लेकिन अब यहां हर महीने डेढ़ से दो हजार मरीज OPD में पहुंच रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या और बेहतर रिस्पॉन्स के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसर इस अस्पताल की तारीफ कर चुके हैं। पेपर बिगड़ा तो छात्रा ने लगाई फांसी इंदौर में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा केमेस्ट्री का पेपर बिगड़ने से तनाव में थी। मनस्वी नाम की ये छात्रा ऑनलाइन क्लास के कारण ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। जिससे उसका केमेस्ट्री सब्जेक्ट कमजोर रह गया। इसे लेकर वो बहुत उलझन में थी। और जब उसका केमेस्ट्री का पेपर बिगड़ गया, तो उसने घर आकर फांसी लगा ली। मध्यप्रदेश में अवैध माइनिंग पर सरकार सख्त MP में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले वाहनों पर 15 गुना जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं पर्यावरण क्षति पूर्ति दंड के रूप में कुल रॉयल्टी का 30 गुना तक जुर्माना लिया जाएगा। जुर्माना नहीं देने वाले वाहनों को राजसात किया जाएगा। ये फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक में लिया। मध्यप्रदेश में खनिजों के अवैध उत्खनन को लेकर राज्य सरकार ने नए नियम तैयार किए हैं। इन नियमों को बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। खंडवा में लव जिहाद पर तोड़फोड़ खंडवा के आदिवासी बाहुल्य खालवा के गांव गुलाई माल में सांप्रदायिक तनाव फैला गया है। यहां लव जिहाद को लेकर आक्रोशित समाज ने मुस्लिम युवक की दुकान और मकान में तोड़फोड़ कर दी। युवक और युवती घर पर नहीं मिले। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। 20 हजार की घूस लेते पकड़ाया लियर में असिस्टेंट रजिस्ट्रार ग्वालियर में असिस्टेंट रजिस्ट्रार रिश्वत लेते पकड़ाया है। फर्म एंड सोसायटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार भगवान दास कुबेर को EOW ने रजिस्ट्रार ऑफिस से ही रंगे हाथ पकड़ा। वह 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। उन्होंने हेमंत उपाध्याय से दुकान रजिस्ट्रेशन के लिए घूस मांगी थी। मध्यप्रदेश के जिलों में गिरा पानी उत्तरप्रदेश में बारिश और वहां से आ रही सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश में बढ़ते पारे पर ब्रेक लगा दिया है। दिन में धूप में चमक तो है, लेकिन सर्द हवाओं से तापमान में ठंडक बनी हुई है। हालांकि रात का पारा चढ़ा है। भोपाल और जबलपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इस सीजन में पहली बार पचमढ़ी को छोड़कर प्रदेश भर में रात का पारा 10 डिग्री के ऊपर पहुंचा है। छिंदवाड़ा में दोपहर बाद बारिश हुई।