Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Feb-2022

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे परीक्षा एमपी बोर्ड की परीक्षा कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कोरोना संक्रमित और इसके लक्षण वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग व्यवस्था होगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग से आइसोलेशन रूम बनाए जाएंगे। होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम् करने की हुई घोषणा मां नर्मदा जयंती मनाने के लिए नर्मदापुरम सजकर तैयार है। मां रेवा के ऐतिहासिक सेठानी घाट सहित शहर के सभी तट रोशनी से जगमगा रहे हैं। नर्मदा तटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है, साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी साज-सज्जा की गई है। नर्मदा जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पत्नी साधना सिंह के साथ होशंगाबाद पहुंच गए हैं। वे जलमंच पर पहुंचकर मां नर्मदा का अभिषेक, पूजन और आरती कर रहे हैं। इसके साथ ही नर्मदा जी में 21 हजार दीपदान भी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के नर्मदापुरम आने से पहले कांग्रेसियों का प्रदर्शन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नर्मदापुरम पहुंचने से पहले मंगलवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। इससे पहले पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। भोपाल के आरटीओ ऑफिस के सामने ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला भोपाल में ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ ऑफिस के सामने हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत नाजुक है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हाईस्पीड कार से पुलिसवाले को उड़ाया छिंदवाड़ा में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की हाई स्पीड से जा रही बेकाबू कार ने पुलिसवालों को उड़ा दिया। पुलिसवालों को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी। कार की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनमें एक ASI और एक आरक्षक है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर फिसला इंदौर में नर्मदा जयंती पर दर्शन के लिए जा रही महिला की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। वो चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वो ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गई। हादसे के बाद घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इंदौर समेत कई जिलों में दिन का तापमान गिरा मध्यप्रदेश में दिन और रात में ठंडक बनी हुई है। मंगलवार को दिन का पारा कुछ नीचे आया है। इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी और शाजापुर समेत कुछ इलाकों में दिन का पारा लुढ़का है। हालांकि शेष इलाकों में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ गया है। भोपाल का तापमान एक डिग्री चढ़कर 29 पर पहुंच गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन का पारा 30 डिग्री तक पहुंच गया है। दिन का पारा सामान्य से अधिक चल रहा है।