मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की भोज (मुक्त) यूनिवर्सिटी के कैंपस में घूम रहे जिस जानवर को तेंदुआ समझा जा रहा था, वह टाइगर (बाघ) निकला। कुलपति जयंत सोनवलकर के बंगले के गेट पर लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग जब सामने आई तो सबके होश उड़ गए। टाइगर बंगले की बाउंड्रीवॉल के अंदर एक घंटे तक घूमता रहा। वहीं, रविवार रात को भी कैंपस में उसका मूवमेंट देखा गया। भोज कैंपस 25 एकड़ में फैला है और आसपास इलाका भी काफी हरा-भरा है। इसके चलते ही संभवत: बाघ को यह इलाका भा गया है। नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मां नर्मदा के जन्मोत्सव के लिए नर्मदापुरम सजकर तैयार है। मां रेवा के ऐतिहासिक सेठानी घाट सहित शहर के सभी तट रोशनी से जगमगा रहे हैं। नर्मदा तटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह, मां नर्मदा जी का अभिषेक व पूजन, आरती करेंगे। इसके बाद नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मनाया जाएगा। गुरुद्वारे के कमरे में आत्महत्या उज्जैन में इंजीनियरिंग कॉलेज के एक प्रोफेसर ने गुरुद्वारे के एक कमरे में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक नौकरी चले जाने के कारण तनाव में था। देवास गेट पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। मृतक का नाम कमल जीत है और वो शादीशुदा था। देवास में मत्था टेक कर अपनी दोपहिया गाड़ी से उज्जैन पहुंचा था। बदमाशों को पुलिस ने सिखाया सबक इंदौर के खजराना में 6 दिन पहले ठंडी रोटी खिलाने पर होटल में हंगामा मचाने वाले बदमाशों को पुलिस ने सबक सिखाया। पुलिस सोमवार रात को बदमाशों को उसी होटल खाना खजाना में ले गई। वहां पुलिस ने उनसे होटल में सफाई कराई। प्लेट के साथ बर्तन धुलवाए और उठक-बैठक भी कराई। भोपाल में संक्रमण दर 13% से ज्यादा कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजरने के बाद नए मरीजों में रोजाना कमी आ रही है। भोपाल में 610 केस मिलने के साथ 1 मौत भी रिपोर्ट हुई है। इंदौर में भी 3 मौतें रिपोर्ट हुईं। 335 नए केस आए। भोपाल में संक्रमण दर 13% से ज्यादा है, इंदौर में यह कम होकर 4% पर आ गई है।