MP में प्रेमी को जमीन पर पटका, बेल्ट से पीटा MP के शिवपुर में प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। लड़की के भाइयों ने पहले युवक को जमीन पर पटका, फिर टांगें पकड़कर गलियों में घसीटा। इस दौरान उसकी बेल्ट और लातों से जमकर पिटाई भी की। युवक और युवती भागने की तैयारी में थे और बस स्टॉप पर खड़े हुए थे। लेकिन बस लेट होने की वजह से घरवालों की पकड़ में आ गए। इसके बाद परिजनों ने लड़की को तो घर भेज दिया, पर लड़के को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया शादीशुदा ने दूसरा बॉयफ्रेंड बनाया, पहले को मरवाया रीवा में महिला ने नए बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पुराने बॉयफ्रेंड की गोली मारकर हत्या करा दी। 40 साल की महिला का नया बॉयफ्रेंड उससे उम्र में 15 साल छोटा यानी 25 साल का है। पुराना बॉयफ्रेंड भी 10 साल छोटा था। आरोपी महिला शादीशुदा है। घटना चाकघाट थाना इलाके के कोरांव गांव की है। शव दो दिन पहले मिला था। होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का नोटिफिकेशन जारी होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी को नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम नाम करने की औपचारिकता पूरी करेंगे। पिछले साल नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की घोषणा की थी। कोरोना अपडेट - पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों ने दम तोड़ा मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजर चुका है। केस भी कम हो गए हैं, लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं थमा। 2 और मौतें रिपोर्ट हुई हैं। भोपाल में 836 नए केस मिले हैं। इंदौर में 391 नए मरीज सामने आए। इससे पहले 4 जनवरी को 319 मरीज मिले थे। भोपाल और इंदौर में रात का पारा 10 डिग्री के ऊपर चढ़ा मध्यप्रदेश में ठंड के तेवर अब कम पड़ने लगे हैं। भोपाल, इंदौर और सागर समेत 8 से ज्यादा शहरों में पारा 10 डिग्री के ऊपर चला गया है। हालांकि अब भी पमचढ़ी और खजुराहो में रात का पारा 5 डिग्री के आसपास अटका हुआ है।