Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Feb-2022

सीएम धामी ने किया जनसंपर्क 1 कोटद्वार से भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कोटद्वार में जनसंपर्क किया इस दौरान कोटद्वार पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का स्वागत किया । जहां सीएम जनसंपर्क करते हुए मालवीय उद्यान ,झंडाचौक, लालबत्ती देवी रोड होते हुए संगम रिसोर्ट पहुंचे । 2 सरोवर नगरी नैनीताल के कई हिस्सों में 3 फरवरी से 6 फरवरी तक विधुत आपूर्ति बर्फ के पड़ने से पूरी तरह बाधित हो गई थी। जगह जगह पेड़ टूट गये थे। जिससे विधुत तार भी पूरी तरह टूट गये। 3 लड़की हूँ लड़ सकती हूँष् के नारे के साथ कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरी बागी निर्दलीय महिला उम्मीदवार संध्या डालाकोटी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्हें महिलाओं का खास समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है जिससे कांग्रेसी खेमे में खलबली मची हुई है। 4 आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के उत्तराखंड चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के दस प्रमुख बिंदुओं को सारांश सोमवार को जारी कर दिया। पार्टी का घोषणापत्र आगामी दो दिनों में सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप पार्टी ने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त कर शिक्षा-चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में एतिहासिक बदलाव किए हैं। 5 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रचार में उतरी उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका माया उपाध्याय ने बॉलीबुड सूफी गायक कैलाश खैर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर गाये गीत को एलईडी के माध्यम से लॉन्च किया।