Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Feb-2022

MP में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला मध्यप्रदेश में कोरोना केस भी कम हो गए हैं लेकिन मौतों सिलसिला नहीं थमा है । प्रदेश पिछले 24 घंटे में 6 मौतें हुई हैं। इंदौर में 391 नए मरीज सामने आए। राजधानी भोपाल में पॉजिटिविटी रेट (संक्रमण दर) प्रदेश में सबसे ज्यादा है। 24 घंटे में 836 नए संक्रमित मिले। 17% पॉजिटिविटी रेट है गाजे-बाजों के साथ गाय की अंतिम यात्रा दमोह जिले के हटा में रविवार को एक गाय की मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही नगर के लोग गौशाला में जमा हो गए। जिसके बाद गाजे-बाजों के साथ गाय की अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम विदाई देते समय नगर के लोग भावुक भी हो उठे। जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% कर सरकारी प्राधिकरण, बोर्ड और स्मार्ट सिटी जैसी कंपनियों द्वारा शहरों में बनाए जा रहे मकान, फ्लैट, दुकान और ऑफिस स्पेस खरीदना महंगा हो गया है। जीएसटी काउंसिल ने इन एजेंसियों द्वारा तैयार किए जाने वाली किसी भी तरह की प्रॉपर्टी पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% कर दिया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू मान ली गई है। नवजात को शॉक देकर बचाई जान इंदौर में डॉक्टरों ने 23 दिन के नवजात को शॉक देकर उसकी जान बचाई। दरअसल बच्चे का दिल 3 गुना तेजी से धड़क रहा था, इससे हार्ट फेलियर की स्थिति बनी हुई थी। जिसके बाद बच्चे के दिल की धड़कन को काबू करने और उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टर ने उसे DC शॉक लगाया। इससे ना केवल नवजात की धड़कन काबू हो गई, बल्कि उसकी जान भी बच गई। 10 एकड़ सरकारी जमीन से हटेगा कब्जा राजधानी भोपाल के बैरसिया के बसई गांव की गौ सेवा भारती गौशाला में गायों की मौत को लेकर मजिस्ट्रियल जांच चल रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को भाजपा नेत्री और गौशाला संचालिका निर्मला शांडिल्य के बयान होंगे। इसके बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। तालाब किनारे की 10 एकड़ सरकारी जमीन पर निर्मला का कब्जा भी हटाया जाएगा।