Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Feb-2022

1 विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के साथ ही उत्तराखंड की राजनीति में आरोप और प्रत्यारोप शुरू हो गया है। बीजेपी नेता और राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने पोल खोल सॉन्ग रिलीज किया। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारी मौजूद रहे। रविंद्र जुगरान ने कहा कि जिस समय राज्य आंदोलन अपने चरम पर था उस समय हरीश रावत यह नहीं चाहते थे कि उत्तराखंड राज्य बने और वह इसका लगातार विरोध कर रहे थे। जब राज्य आंदोलनकारियों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव से मुलाकात की थी उस समय उन्होंने उत्तराखंड को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात कह दी थी। लेकिन हरीश रावत ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए उत्तराखंड राज्य आंदोलन का विरोध किया। 2 किसानों को राहुल गांधी ने तीन कानूनो के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए बधाई दी राहुल गांधी ने कहा किसानों ने 1 इंच कदम पीछे नहीं लिया। जो लड़ाई किसानों ने लड़ी वह ऐतिहासिक है। किसान देश को सिर्फ भोजन नहीं देते हैं रास्ता भी दिखाते हैं। किसान सालों से इस देश को रास्ता दिखा रहा है। अंग्रेजों से लड़ाई बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने नहीं लड़ी थी किसानों और मजदूरों ने लड़ी थी। हरित क्रांति सिर्फ कांग्रेस की देन नहीं है कांग्रेस ने किसानों के साथ पार्टनरशिप बना कर इस देश को हरित क्रांति दी। खून पसीना हिंदुस्तान के किसान ने दिया था। किसानों ने देश की सच्चाई सामने रखी ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा स्थित मंडी परिसर में कांग्रेस पार्टी की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया था। 3 उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बीच राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों जोरो शोरों से की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 632 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. प्रदेशभर में कुल 11600 बूथ बनाए गए हैं। इसके साथ ही एक हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां रवाना भी हो चुकी है. वहीं उन्होने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में 632 उम्मीदवारों में से 105 उम्मीदवार अपराधिक पृष्ठभूमि के हैं जिनकी जानकारियां निर्वाचन आयोग की ओर से सार्वजनिक की जा चुकी हैं। 4 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नड्डा पहले दिन उत्तरकाशी और देहरादून में कई जनसभा करेंगे। उत्तरकाशी पहुंचकर गंगोत्री विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद देहरादून के सहसपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। दोपहर बाद डोईवाला विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसभा को सम्बोधित कर जनता से मतदान की अपील करेंगे। देहरादून में रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन जेपी नड्डा बागेश्वर जाएंगे जहां पर वह जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशी के लिए मतदान की अपील करेंगे। 5 एक बार फिर किसान भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे है जसपुर तहसील परिसर में संयुक्त किसान मोर्चे के आवाहन पर एक बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के किसान पहुचे ओर आगे के लिए रणनीति बनाई वही किसान नेताओ का कहना है कि भजापा सरकार ने किसानों के साथ छल किया है भाजपा सरकार ने किसानों से जो वादा किया उसे सरकार भूल गई, 6 पिछले 2 दिनों से हो रही बर्फबारी से जहां भारी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं वही दुश्वारियां भी बढ़ने लगी है हजारों की संख्या में पहुंच रहे पर्यटकों की आमद से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है ।