मध्य प्रदेश के गुना में अमानवीयता गुना के कैंट थाना के नानाखेड़ी क्षेत्र में गुरूवार की सुबह अमानवीयता की तस्वीर सामने आई। पड़ौस में रहने वाले परिवार के सदस्य पहले सामने रहने वाले व्यक्ति के घर में घुसे। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधे और बाहर लाकर डंडों और लात-घूसों से जमकर मारपीट की गई। इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। CM ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपे स्मार्ट फोन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'पोषण अभियान' के अंतर्गत सीहोर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से स्मार्ट फोन का वितरण किया। कुल 1,465 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान किए जा रहे हैं। 6 फरवरी तक ही भरे जाएंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम फॉर्म मध्यप्रदेश में 10वीं-12वीं के एग्जाम फॉर्म 6 फरवरी तक भरे जाएंगे। इसके लिए सामान्य शुल्क 900 रुपए के साथ लेट फीस के रूप में 10 हजार रुपए देने होंगे। 6 फरवरी के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। मध्यप्रदेश में बरकरार रहेंगी पाबंदियां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की समीक्षा की। बैठक में प्रदेशभर की स्थिति का आकलन किया गया। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने लगी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि पाबंदियों को लेकर दोबारा रिव्यू किया जाएगा। इससे पहले एक्सपर्ट की राय ली जाएगी। फिर सीएम शिवराज बैठक लेंगे। मध्यप्रदेश में फिर कड़ाके की सर्दी उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। सर्द हवाओं के चलते अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है। धार और सागर में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, धार और शाजापुर में कहीं-कहीं दिन में कोल्ड वेव रह सकती है।