1 पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहा सुबह से ही लगातार हो रही बर्फबारी का आनंद लेने के लिए जहां हजारों की संख्या में पर्यटकों ने पर्यटन नगरी का रुख किया वही व्यवस्था बनाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी जेपी बैंड के निकट पुलिस ने बैरिकेड लगाकर धनोल्टी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंध कर दी । 2 बीजेपी के युवा नेता डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा हरिद्वार को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य किया गया है । आप देख सकते हैं कि प्रयागराज के बाद और कोई धार्मिक स्थल सुंदर है तो हरिद्वार है अंडरग्राउंड बिजली और अंडर ग्राउंड गैस पाइपलाइन की सौगात दी गई । इसके साथ ही हाईवे बनाया गया जिससे हरिद्वार में आने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात मिली है साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार में मदन कौशिक रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहे हैं । 3 कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उनके साथ उत्तराखण्ड कांग्रेस के मुख्य पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने हाल ही में अपने चुनाव घोषणापत्र को जारी किया है। इस घोषणापत्र को दिग्विजय सिंह ने काफी व्यावहारिक बताया। उन्होंने कहा कि चारधाम चार काम पर कांग्रेस ने विशेष फोकस किया है। जिसके तहत पूरे उत्तराखंड में हर जगह बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने का काम किया जाएगा। 4 उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा लेकर भाजपा चुनावी मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेर रही थी। वहीं अब भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के श्रीनगर में मस्जिद में पहुंचने पर कांग्रेस को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया। मस्जिद में मत्था टेक कर आने पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ऐसे में भाजपा नेता इस पर सफाई दे रहे हैं। माना जा रहा है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत श्रीनगर में चुनाव प्रचार के लिए मस्जिद में गए थे। 5 एक दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के सेवानिवृत्त मेजर जनरल चंद्र किशोर जखमोला कांग्रेस शामिल हुए और उन्होंने कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की तो आज भाजपा ने भी सेना से जुड़े लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई , भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कैप्टन ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व पूर्व सैनिक एवं उनके परिजनों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।