राज्य
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 11 बजे कोरोना संक्रमण की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में प्रदेशभर की स्थिति का आकलन कर कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि पाबंदियों को लेकर दोबारा रिव्यू किया जाएगा। इससे पहले एक्सपर्ट की राय ली जाएगी। फिर सीएम शिवराज बैठक लेंगे। गौरतलब है कि सीएम शिवराज के निर्देश पर प्रदेश में 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए हैं। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोल दिया गया है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि कोरोना को लेकर यही स्थिति बनी रही, तो पाबंदियां जल्द ही कम की जा सकती हैं।