Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Feb-2022

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. उन्हें CRPF की तरफ से यह सुरक्षा चक्र प्रदान किए जाने के आदेश किए है. ओवैसी ने गुरुवार को दावा किया था कि उनकी गाड़ी पर चार राउंड फायर किए गए. फायर करने वाले तीन चार लोग थे. ये लोग गोलीबारी करने के बाद वहां से फरार हो गए. पुलिस को आरंभिक जांच के दौरान औवेसी की गाड़ी पर गोलियों के निशान भी मिले थे. इस संबंध मे उत्तर प्रदेश पुलिस ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था. इनकी पहचान बादलपुर गौतमबुद्द नगर निवासी सचिन और शुभम के तौर पर की गई है. आरंभिक पूछताछ में इन लोगो ने बताया था कि औवेसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर इन लोगों ने हमला किया था.