Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Feb-2022

खंडवा में हिट एंड रन मध्यप्रदेश के खंडवा में तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। उसने राह चलते युवक को टक्कर मार दी। युवक कार के साइसेंलर में फंस गया। इसके बाद भी ड्राइवर ढाई किलोमीटर तक कार को दौड़ाता रहा। लोगों ने पीछा कर किसी तरह कार रुकवाई, तब तक साइलेंसर में फंसे युवक की मौत हो चुकी थी। शरीर के चिथड़े उड़ चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब कार रुकी तो उसमें से एक शख्स भाग निकला जबकि कार ड्राइवर को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंपा। आरोपी कार ड्राइवर नशे में था। पुलिस के अनुसार उसने अपना नाम किशन मालवीय निवासी दूधतलाई खंडवा बताया है। किशन ठेकेदार है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। होशंगाबाद अब 'नर्मदापुरम' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात ट्वीट कर कहा कि पवित्र नर्मदातट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से 'नर्मदापुरम' कहा जाएगा. इसके साथ ही प्रख्यात कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम भी बदला जाएगा. इसे माखन नगर कर दिया गया है . विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा. इसकी अधिसूचना जारी होते ही बयानबाजी भी शुरू हो गई है. सत्र 25 मार्च तक चलेगा, जिसमें सिर्फ13 बैठकें होंगी. इसपर विपक्ष बीजेपी सरकार को निशाने पर ले रही है. कांग्रेस ने सत्र छोटा होने पर आपत्ती जताई है. कांग्रेस (Congress) की तरफ से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने आपत्ति दर्ज की. जमकर चले लात-घूंसे और चप्पल सतना के मैहर में सहारा इंडिया ब्रांच में रुपए निकालने को लेकर जमकर लात-घूंसे और चप्पल चले। एक महिला एजेंट ने कस्टमर को चप्पल मारी तो महिलाएं टूट पड़ीं और उन्होंने महिला एजेंट की धुनाई कर डाली। बीच बचाव करने आए ब्रांच मैनेजर को भी पीटा। मामला मैहर थाना पहुंचा है। मारपीट का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। सीईओ शोभित त्रिपाठी गिरफ्तार विदिशा जिले के जिस सिरोंज जनपद पंचायत सीईओ शोभित त्रिपाठी के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने FIR दर्ज की थी, अब उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. उनका कारनामा इतना बड़ा है कि जिस वक्त लॉकडाउन लगा था, शादियां बंद थी तब युवतियों के कन्यादान में करोड़ रुपये बांट दिए थे. मामला मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में घोटाले का है.