भोपाल में टीचर ने स्टूडेंट को मारे घूसे भोपाल में वैक्सीन लगाने आए 11वीं के छात्र को टीचर ने जमकर पीटा। घटना सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की है। दरअसल, स्टूडेंट की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह वैक्सीनेशन के लिए लाइन में नहीं लगा। इससे टीचर ने आपा खो दिया। टीचर ने पहले छात्र का गला पकड़कर पाइप में उसका सिर मार दिया। उसे चांटे और घूसे भी मारे। मध्यप्रदेश का मौसम बदला, भिंड में ओले गिरे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया। तेज ठंडी हवाओं का भोपाल और इंदौर समेत पूरे प्रदेश में असर नजर आया। इससे दिन के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई। वहीं भिंड में गुरुवार शाम ओले गिरे। बैतूल, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, सिवनी और सीधी में 1 डिग्री से लेकर 4 डिग्री तक अधिकतम तापमान नीचे आ गया। PM मोदी से मिले CM शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस साल की ये पहली वन टू वन मुलाकात थी। शिवराज ने पीएम मोदी को मध्यप्रदेश के विकास कार्यों व अन्य विभिन्न विषयों की जानकारी दी मध्यप्रदेश कोरोना केस घटे, मौत बढ़ी मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में मौत के आंकड़ों ने सेंचुरी लगा दी। पिछले 24 घंटे में 10 संक्रमितों की मौत हुई। इंदौर में सबसे ज्यादा 6 मरीजों ने दम तोड़ा। भोपाल में 2 और रतलाम-धार में 1-1 मौत रिपोर्ट की गई। प्रदेश में अब तक 109 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। सागर में 8 संक्रमितों में मिला डेल्टा+ दूसरी लहर में हजारों जान लेने वाला डेल्टा प्लस वैरिएंट सागर में मिला है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैम्पल में से 8 में इस खतरनाक वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दिसंबर में जिस 35 साल के युवक की मौत हुई, उसकी रिपोर्ट में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है।