1 मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट का असर देखने को मिल रहा है पर्वतों की रानी मसूरी में ही सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई है और पूरे शहर को बर्फ ने अपने आगोश में ले लिया है साथ ही भारी बर्फबारी के चलते वाहनों के आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही हैं साथ ही मसूरी में पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखण्ड में वर्चुअल रैली के लिए कार्यक्रम तय हो गया है। पीएम मोदी 4 , 6 , 8 , 10और 12 फरवरी को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी ,हरिद्वार और नैनीताल जिलो की सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली के माध्यम से मतदाताओं को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के लिए क्षेत्रीय जनता को एकत्रित करने का जिम्मा सौंपा गया है। 3 देवप्रयाग में तीन धारा के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक ट्रक 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरा है. ट्रक में 9 लोग सवार थे. इनमें से 7 लोगों को एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है. 4 मसूरी में हो रही लगातार बर्फबारी के बावजूद कड़ाके की ठंड होने के बाद भी चुनावी माहौल मैं भारी गर्मी देखने को मिल रही है जहां राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क एवं अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरे शहर में नारेबाजी करते हुए दिख रहे हैं वहीं अन्य प्रत्याशियों के समर्थक भी लगातार अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने में लगे हुए हैं बर्फबारी के बावजूद भी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता है और झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए दिख रहे हैं 5 सरोवर नगरी नैनीताल में जमकर हिमपात हो रहा है। जिसके चलते विधुत आपूर्ति, व पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।अनुमान लगाया जा रहा है ऊँची चोटियों में लगभग एक फिट से ऊपर बर्फवारी हो गयी है।अभी भी सुबह से निरन्तर बर्फ पड़ने का सिलसिला जारी है।