मध्य प्रदेश सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि कोरोना को लेकर यही स्थिति बनी रही, तो पाबंदियां जल्द ही कम की जा सकती हैं। इसमें शादी समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की शर्त भी खत्म की जा सकती है। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है। school खोल दिए हैं। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोल दिया गया है। 16 साल की नाबालिग लड़की से रेप इंदौर में 16 साल की नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। लसूड़िया TI इंद्रमणि के मुताबिक स्टील कंपनी में कार्यरत अनिल सिंघल निवासी इंद्रपुरी कालोनी और आईडीए में सिविल इंजीनियर दिनेश गोयल निवासी ग्रीन कालोनी के खिलाफ दुष्कर्म or पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया है। अनिल सिंघल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि इंदौर दिनेश गोयल अभी फरार है। प्राइवेट कॉलेजों के टीचर्स को बड़ी राहत मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से MP के अनुदान प्राप्त प्राइवेट कॉलेजों के टीचर्स को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सरकार को कहा है कि ऐसे कॉलेजों के टीचर्स को सातवें वेतनमान का लाभ देने पर विचार किया जाए। जस्टिस अतुल श्रीधरन की एकलपीठ ने मप्र अशासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ की याचिका पर जल्द निर्णय लेने के निर्देश सरकार को दिए। राव ने पत्रकारों को बताया शादी का लड्डू मध्यप्रदेश के भाजपा प्रभारी पी मुरलीधर राव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने पत्रकारों के साथ अपने रिश्ते को शादी के लड्डू जैसा बताया। राव ने कहा कि अखबार वाले चाहिए भी। उनके बिना जीवन भी नहीं चलता। उनसे शादी जैसा रिश्ता। दोनों रिश्तों में एक जैसी परेशानी। हमें पत्रकार भी चाहिए, लेकिन उनसे परेशानी भी मिलती है। राव ने yah बात इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तराना में बूथ विस्तार सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर करते हुए कही । जिला प्रशासन निर्मला का कब्जा हटाएगा राजधानी भोपाल के बैरसिया के बसई गांव की गौ सेवा भारती गोशाला भले ही सरकारी जमीन पर बनी हो, लेकिन इसके बहाने BJP नेत्री और गोशाला संचालिका निर्मला शांडिल्य ने करीब 10 एकड़ सरकारी जमीन पर भी कब्जा जमा लिया। तालाब किनारे की जमीन पर तार फेंसिंग कर बड़ा बाड़ा बना लिया गया है। अब जिला प्रशासन निर्मला का कब्जा हटाएगा।