पीएम ने की आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर बात 1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर बजट के बारे में संवाद किया। देहरादून में सुभाष रोड स्थित एक निजी होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित भाजपा के सांसद विधायक एवं पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के उद्बोधन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में उत्तराखंड में ऑर्गेनिक फार्मिंग होमस्टे पर्वतमाला जैसी योजनाओं की स्वीकृति पर बात की है आगामी 25 वर्षों की जो योजनाएं तैयार की है वह देश हित में है। 2 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी बुधवार को देहरादून में एक चुनावी जनसभा व वर्चुअल रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी को घोषणापत्र जारी किया। 3 कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा की हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की जमानत जप्त होते ही पेट्रोल और डीजल के दाम तुरंत कम हो गए महंगाई को कम करना है तो वह मंत्र जनता के पास है गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल और गैस के दाम पिछले लंबे समय से स्थिर हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आम आदमी की खासी मुसीबतें बढ़ा रखी थी। 4 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की डिग्री पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उनके एजुकेशन दस्तावेजों में गड़बड़झाला होने का आरोप भी लगाया है.बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने साल 2002 में इंटर की परीक्षा पास की. इसके बाद 2007 में वे ग्रेजुएट हो गए. जिस कॉलेज से गोदियाल ग्रेजुएट हुए, वो उन्हीं का प्राइवेट कॉलेज है. ऐसे में उनके शैक्षणिक दस्तावेजों में हेरफेर हो सकती है 5 नैनीताल विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्या ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं से 14 फरवरी को बढ़चढ़ कर मत दिये जाने की अपील की। उन्होंने कहा जिस प्रकार से विकास कार्यों को अपने विधायक रहते हुए पूरे किये हैं । वैसे ही प्रत्येक गांव के लिए विकास कार्यों के लिए वह हमेशा आगे रहेंगे। 6 सरोवर नगरी नैनीताल में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या जनसंपर्क किया उन्होने कहा कि वह नैनीताल के विकास कार्यों के लिए हमेशा आगे खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस में इतने साल रहने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने दूध की मक्खी की तरह बाहर कर दिया है। वह भाजपा की बहुत बड़ी आभारी हैं । न्होंने मतदाताओं से अपील की है भाजपा के पक्ष में मतदान कर अपनी नैनीताल की बेटी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की कृपा करें।