कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के रायपुर दौरे के एक दिन पहले छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। एकात्म परिसर में आयोजित भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , अजय चंद्राकर , प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने प्रदेश में जमीनों पर कब्जे के मुद्दे पर सवाल खड़े किए। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में जमीनों पर कब्जा करना अवैध निर्माण करना सरकार के संरक्षण में और कांग्रेसियों में ही जमीनों को लेकर संघर्ष होना सामान्य बात हो गई है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनके अवैध कामों से, उनकी अवैध वसूली से जनता त्रस्त है और अब तो कांग्रेस पार्टी के लोगों ने सरकार के संरक्षण में धार्मिक गुरु के आश्रम पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है।भाजपा ने आरंग इलाके में अवैध कब्जा का भी मामला उठाते हुए कहा है कि आरंग में नेशनल हाइवे के नीचे 22 एकड़ में अवैध कालोनी का निर्माण हो रहा है। जिसके लिए नेशनल हाइवे की रेलिंग तोड़कर रास्ता बनाया गया है। भाजपा ने आरंग में बन रही अवैध कालोनी में सरकार के एक मंत्री के रिश्तेदार को जमीन देने का आरोप लगाया है। भाजपा ने मंत्री शिव डहरिया के निर्माणाधीन मकान की जांच की मांग की है।