MP में आज से खुले स्कूल मध्यप्रदेश में आज से स्कूल फिर से खुल गए। कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद फैसला लिया। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। डकैत जगन गुर्जर की मुरैना में तलाश राजस्थान के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को डकैत जगन गुर्जर ने VIDEO जारी कर धमकाया था। उसने कहा- दो घंटे के लिए प्रशासन को रोक दे... मैं अकेला ही आऊंगा तेरे घर... फिर पता चलेगा। इस धमकी की आंच मुरैना तक आई, तो सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह ने भी डकैत जगन गुर्जर को ललकारा। राजस्थान पुलिस मुरैना जिले के संदिग्ध स्थानों पर उसकी तलाश कर रही है। सोमवार को मुरैना जिले के जनकपुर, कोकसिंह का पुरा, खांडोली, राठौर का पुरा, कैमरी, बरवासिन सहित दर्जनों गांवों में दबिश देकर इनामी दस्यु की तलाश की गई। पुतला दहन रोकने के दौरान एसआई झुलसा ग्वालियर में सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री का पुतला दहन रोकने के दौरान एसआई झुलस गए। कांग्रेसियों ने उनके मुंह पर जलता पुतला फेंक दिया और पेट्रोल भी उछाला। इससे एसआई की कमर और सीना जल गया। 70 साल पुरानी सब्जी मंडी को तोड़ने और कांग्रेस नेता सुनील शर्मा की गिरफ्तारी पर आक्रोशित कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए पुतला दहन किया था। तीन रेत घाटों में दबिश जबलपुर जिले में रेत का ठेका निरस्त हो चुका है। बावजूद यहां धड़ल्ले से रेत निकासी हाे रही है। जिले की चरगवां और शहपुरा पुलिस ने तीन घाटों में दबिश दी। इस दौरान 12 किश्तियों को नष्ट किया गया। इस पूरी कार्रवाई में कोई पुलिस के हाथ नहीं आ पाया गडकरी से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से महत्वपूर्ण मुलाकात की, सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि सीएम ने गडकरी से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है.