Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Jan-2022

सोमवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने होमगार्ड में निर्मित शिल्प उपवन का लोकार्पण किया । इस दौरान उन्होंने होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन के जवानों द्वारा आपात स्थितियों में फंसे लोगों का जीवन बचाने के बहुआयामी संघर्ष पर केंद्रित प्रदर्शनी का अनावरण भी किया । वहीं जवानों को अत्याधुनिक तकनीकी से लैस वाहनों की चाबी और टेबलेट भी दिए । इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र , डीजीपी विवेक जौहरी , डीजी होमगार्ड पवन जैन , एसीएस होम राजेश राजौरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े कामों की सराहना की । तो वहीं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने शायरियों के जरिए जवानों की हौसला अफजाई की ।