50% क्षमता से लगेंगी पहली से 12वीं तक की कक्षाएं मध्यप्रदेश में 1 फरवरी यानी कल से स्कूल फिर से खुलेंगे। कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद फैसला लिया। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। शिवपुरी में रोजगार सहायक को भाजपा विधायक की धमकी मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की नाराजगी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे जनता दरबार में रोजगार सहायक को फोन पर धमकाते नजर आ रहे हैं, साथ ही कॉल काटने के बाद गाली भी दे रहे हैं। MLA ने कहा- 'कितनी देर लगेगी... आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं… सब जानते हो मेरे बारे में।' सीधी भर्ती में अब 73% आरक्षण लागू मध्यप्रदेश में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय पदों में सरकार ने 73% आरक्षण लागू कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में रोस्टर जारी किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति को 16%, अनुसूचित जनजाति को 20%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% और आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए 10% आरक्षण लागू किया गया है। ग्वालियर में पुतला दहन के दौरान एसआई झुलसे ग्वालियर में सीएम के पुतला दहन के दौरान हादसा हो गया। पुतले को प्रदर्शनकारियों से बचाते समय एसआई दीपक गौतम झुलस गए। साेमवार को कांग्रेसी अपनी मांगों को लेकर फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर रहे थे। मध्यप्रदेश में अब पड़ेगी हल्की ठंड मध्यप्रदेश में फिलहाल दिन की तुलना में रातें ज्यादा ठंडी हो रही हैं। बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में रात का पारा चढ़ा है, लेकिन अब भी यह सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम है। दिन का पारा सामान्य से ज्यादा चला गया है। हालांकि कुछ इलाकों में अभी यह कम है।