1 पौड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर धामी ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में डोर टू डोर कैम्पेन करते हुए भाजपा के लिये वोट मांगे । सीएम ने इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और उन्हे जीत का मंत्र दिया। सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक भाजपा का प्रचार तेज करने को कहा । वहीं सीएम ने बैठक के बाद पौड़ी के मुख्य बाजार से होते हुए गुजरकर व्यापारियों और आम जनता से मुलाकात की । वहीं भाजपा मंे टिकट बंटवारें के बाद टिकट न मिलने से खफा हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर सीएम ने कहा कि रूठे कार्यकर्ताआंे को मनाने का सिलसिला जारी है जल्द सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा का जनाधार बढायेंगे और उनके 2022 के चुनावी लक्ष्य की राह आसान बनायेंगे। 2 पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में 60 से अधिक सीटें लाकर भाजपा अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर तरफ विकास की लहर चल रही है। इससे साफ हो चुका है कि भाजपा की सरकार ही एक ऐसी सरकार है जो विदेशी ताकतों से लड़ने का काम कर सकती है। 3 राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट सोमवार को देहरादून शहर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में डोर-टू-डोर प्रचार करने पहुंचे। इसके अलावा पायलट भाजपा सरकार में महंगाई पर भी एक पत्रिका का विमोचन भी किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने पांच साल के दौरान केवल अपने मुख्यमंत्री को बदला। 4 देश की चर्चित विधानसभाओं में से एक श्रीनगर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रत्याशी एक दूसरे को आड़े हाथों ले रहे हैं। जहॉ बीजेपी से प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुये कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार व्याप्त था इसके अलावा कांग्रेस ने बीते 5 सालों में न तो मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई न ही कहीं दिखाई दिये। तो वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने डॉ धन सिंह रावत पर पलटवार करते हुये कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है। इसलिये वह इस तरह की बयानबाजी कर रही है। 5 उत्तराखंड राज्य के स्टूडेंट्स ने रिसर्च, इनोवेशन, स्पोर्ट्स और कैंपस प्लेसमेंट के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। बैच 2022 छात्रों की कैंपस प्लेसमेंट के दौरान गूगल, डेल टेक्नोलॉजी, विप्रो, कोग्निजेंट और एमेजॉन कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने यूनिवर्सिटी के 7500 से ज्यादा छात्रों को नौकरी दी है, जिनमें से 240 विद्यार्थी उत्तराखंड राज्य के हैं। यह जानकारी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. आरएस बावा ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ साझा की। 6 देहरादून के मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया 31 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक मौसम साफ रहने की स्थिति बनी रहेगी फरवरी 3 और 4 को पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में देखने को मिलेगा साथ ही उत्तराखंड के कुछ स्थानों में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी 25 सौ मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी तापमान में सामान्य स्थिति बनी रहेगी