Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Jan-2022

वन विभाग प्रदेश को हरा भरा बनाने के लाख प्रयास या दावे करे लेकिन ये तस्वीरें तो कुछ और ही बयां करती है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में ही रक्षक ही भक्षक बन रहे है। सीहोर वन मंडल के इछावर वन परिक्षेत्र इछावर की ब्रिजिसनगर बीट के 268 नंबर कमपाटमेंट में बड़ी मात्रा में पेड़ो को काट दिया गया है । जिसे नाकेदार की मिली भगत से कही और ले जाया जा रहा था। इसकी जानकारी मीडिया को लगी तो मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे। जहा जंगल में ही लकड़ी से ट्राली भरी जा रही थी। और एक ग्रामीण द्वारा बैलगाड़ी से सागोन की इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन भी किया जा रहा था जब इस बैल गाड़ी की जानकारी वनरक्षक को मीडियाकर्मियों ने जानकारी दी। तो वे उनके हेल्पर से कहते नजर आए की इससे तो अपनी बात ही नही हुई इससे साफ लगता है नाकेदार डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से जंगल के विनाश का खेल चल रहा है। हैरान करने वाली बात तो तब हुई जब नाकेदार के सामने ही कुछ महिलाएं जंगल से बड़े-बड़े पेड़ अपने सर पर रख कर ले जा रही थी तब इस संबंध में नाकेदार से पूछा गया तो नाकेदार ने भी शर्मनाक बयान दिया, नाकेदार ने कहा कि महिलाओं द्वारा इन लकड़ियों को ले जाने से नहीं रोक सकते अगर हमने रोका तो वह हम पर झूठा केस दर्ज करवा सकती है विभाग लकड़ी लाने में बिना नंबर के वाहन उपयोग करके माफियाओं को बढ़ावा दे रहा है। जब इस संबंध में डीएफओ सीहोर से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही