CM शिवराज बोले 'हमारे बब्बा कांग्रेसी थे', कांग्रेस ने कहा-तो फिर क्यों कोस रहे मध्यप्रदेश के बुधनी के शाहगंज नगर परिषद के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बब्बा को पुराने जमाने का कांग्रेसी बताया। मुख्यमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जब बब्बा कांग्रेसी थे तो किस मुंह से कहते हैं कि कांग्रेस ने 50 साल में कुछ नही किया. ऐसा कहकर तो आप अपने बब्बाजी को ही कोसते हैं. इस हिसाब से तो सारे भाजपाई कांग्रेस को नहीं अपने बब्बाजी को ही कोसते हैं. भाजपा विधायक ने दी गाली शिवपुरी में भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की नाराजगी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे जनता दरबार में रोजगार सहायक को फोन पर धमकाते नजर आ रहे हैं, साथ ही कॉल काटने के बाद गाली भी दे रहे हैं। MLA ने कहा- 'कितनी देर लगेगी... आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं… सब जानते हो मेरे बारे में।' प्रदेश में 24 घंटे में 8,062 नए कोरोना केस प्रदेश में 24 घंटे में 8,062 नए कोरोना केस आए हैं। ग्वालियर-इंदौर में 2-2 की मौत हुई है। इंदौर के लिए नए केसों में भी थोड़ी राहत मिली है। एक दिन में करीब 600 केस की कमी आई है। गौशाला में कई गायों की मौत भोपाल के बैरसिया में भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में कई गायों की मौत हो गई। इसकी जानकारी लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। संचालिका निर्मला देवी पर केस दर्ज हो गया है। वहीं प्रशासन ने गौशाला का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। निर्मला देवी 20 साल से गौशाला का संचालन कर रही हैं राज्य अभियांत्रिकी सेवा का विज्ञापन जारी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी किया है. MPPSC के इस विज्ञापन के अनुसार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में इंजीनियरों की भर्ती होनी है. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 21 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. प्रदेश में 2 फरवरी से फिर मौसम बदलेगा प्रदेश में 2 फरवरी से फिर मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दो से तीन दिन तक हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद एक बार फिर ठंड का दौर शुरू होगा। रात के तापमान में ज्यादा कमी नहीं आएगी। हालांकि, दिन में थोड़ी राहत मिल सकती है।