1 उत्तराखंड के कांग्रेस भवन में आज नवनियुक्त महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला का भव्य स्वागत किया गया उन्होंने बताया की महिला उत्थान के महिलाओं के विकास के लिए काम करेंगे महिलाओं की आवाज हर व्यक्ति तक पहुंचे यह मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेगा 2 उत्तराखंड के कांग्रेस भवन में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने बताया की 2022 की शुरुआत में आप सबके बीच में आने का मौका मिला । ये उत्तराखंड की भूमि को कुरान और शास्त्रों में देवभूमि कहा गया है हमारे चार धाम यहां पर विराजमान है ऐसी उत्तराखंड की भूमि को दिल से नमन करता हूं कल अमित शाह का दौरा उत्तराखंड में था लेकिन जनता से डोर टू डोर अभियान के तहत अमित शाह रूबरू हुए वह भी बिना मास्क के थे आज मोदी विकास की बात करते हैं लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी ऐसा काम नहीं हुआ है जिस से उत्तराखंड को फख्र महसूस हो डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। 3 रुड़की के पिरान कलियर पहुँचे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल रॉय ने कहा कि उत्तराखंड में अगर कोई पार्टी अच्छी सरकार दे सकती है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है क्योंकि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो सरकार दी है ऐसी सरकार देश के किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने नही दी उन्होंने यह भी कहा कि भजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू है और दोनों ही उत्तराखंड के लोगो को बेवकूफ बनाती आ रही है 4 लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो बिंदुखत्ता को राजस्व गांव या फिर पूरे इलाकों को नगर परिषद बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही पुलिसकर्मियों के लिए 4600 का ग्रेड पे लागू करने को वचनबद्ध है। 5 चुनावी दौर चल रहा है। और नेताओं द्वारा आम जनता को लोक लुभावने वादों का लॉलीपॉप दिया जा रहा है। लेकिन जमीनी स्तर पर आमजन की सुनने वाला ना तो अधिकारी हैं और ना ही प्रदेश के नेता। डोईवाला विधानसभा के छदम्मी वाला गांव के ग्रामीण पिछले 5 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों की समस्या पर जल निगम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को गंदा पानी पीकर भुगतना पड़ रहा है।