Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jan-2022

रासेयो के राज्य स्तरीय समारोह मे महिदपुर की कु मधुबाला पोरवाल का सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य ज्ञान विज्ञान भवन, बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, होशंगाबाद रोड़, भोपाल मे किया गया। गौरतलब है कि मधुबाला ने महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से रक्तदान, नेत्रदान ,वृक्षारोपण, डिजिटल इंडिया ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता तथा स्वच्छता अभियान, तालाब गहरीकरण, जैव विविधता, जैसे जागरूकता कार्यक्रमों एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला स्तर, विश्वविद्यालय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का नेतृत्व किया भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा स्वयंसेवक मधुबाला पोरवाल को प्रशस्ति पत्र मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर 11000 की नगद प्रोत्साहन राशि दी गई....