MP की राजधानी भोपाल में होगा वर्ल्ड कप का आयोजन! तैयारी जोरो पर मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजधानी भोपाल में अगले साल शूटिंग वर्ल्ड कप कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर विभाग ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को प्रस्ताव भेजा है। यह पहला मौका होगा जब भोपाल किसी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इतना ही नहीं, उसने वर्ल्ड कप के आयोजन की तैयारी भी शुरू कर दी है। विभाग बिशनखेड़ी स्थित राज्य शूटिंग रेंज में करीब 10 करोड़ की लागत से फाइनल शूटिंग रेंज भी बनाने जा रहा है। व्यापारी के बेटे ने खुद को गोली मारी राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके के सिद्दार्थ लेक सिटी में रायसेन गल्ला मंडी के व्यापारी पंकज जैन के बेटे जलज जैन ने रिवाॅल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक डिप्रेशन में था। उसके मोबाइल में मैसेज लिखा मिला कि चारों तरफ अंधेरा दिखता है। अब करंट सहन नहीं होता है। घटना के दौरान वह घर में अकेला था। युवक ने हाल ही में e-बाइक का शोरूम खोला था। आदिवासी के घर चाय पीने पहुंचे शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ के पिपलिया कलां गांव की भगवती भील के घर चाय पीने पहुंचे। अपने घर CM को पाकर भावुक भगवती ने कहा- भैया, ये शबरी के बेर हैं। मुख्यमंत्री ने बेर चखे और बोले- 'मामी के लिए भी ले जाऊंगा। शिवराज शुक्रवार को पिपल्याकलां गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने सात निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, साथ ही हितग्राही सम्मेलन और भाजपा के बूथ विस्तारक की बैठक में भी शामिल हुए the । कुलपति प्रो. आशा शुक्ला को हटाया महू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशा शुक्ला को राज्य सरकार ने इमरजेंसी धारा का उपयोग कर हटा दिया है। इससे पहले प्रो. आशा शुक्ला ने राजभवन इस्तीफा भेजा था। यह इस्तीफा तो मंजूर नहीं हुआ, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें हटा दिया। प्रो. शुक्ला पर आर्थिक अनियिमतताओं के आरोप सही साबित हुए हैं। भोपाल में 1508 नए संक्रमित शुक्रवार को राजधानी भोपाल में 1508 नए संक्रमित मिले, जो गुरुवार की तुलना में 349 कम है। केस कम होने की बड़ी वजह सैम्पलिंग कम होना है। वही इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 1905 नए मरीज मिले, जबकि दो की मौत हो गई।