31 जनवरी के बाद खुल सकते हैं स्कूल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 जनवरी के बाद सभी स्कूल खुलने के संकेत दिए हैं। सीएम शुक्रवार को राजगढ़ में बूथ विस्तार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां सीएम ने कहा कि 31 जनवरी के पहले प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। हालात देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई को हो रहे नुकसान को देखते हुए स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है। इंदौर में 11वीं के स्टूडेंट की हत्या इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में शुक्रवार को 16 साल के बैचमेट ने तीन साथी छात्रों को चाकू मार दिया। जिसके बाद तीनों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां 11वीं के छात्र की मौत हो गई। घटना के वक्त तीनों छात्र स्कूल से घर जा रहे थे, तभी आरोपी ने ये वारदात की। MYH गोलीकांड के आरोपी की नौटंकी इंदौर में पिछले शुक्रवार रात एमवाय अस्पताल में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस की कार्रवाई के डर से वह सरेंडर करने राजबाड़ा पहुंचा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया था। सिर्फ सलमान लाला फरार था। हिरासत में वह एमवाय में मूंछों पर पुलिसकर्मियों के सामने ताव देता नजर आया था। दोपहर में पुलिस उसे घर के पास छोटी खजरानी इलाके में ले गई। यहां उससे उठक-बैठक लगवाई। पुलिस ने उसका जुलूस निकाला श्वेता तिवारी ने मांगी माफी धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में बिग बॉस फेम श्वेता तिवारी पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में FIR दर्ज की गई है। केस दर्ज होने के बाद एक्ट्रेस बैकफुट पर आ गईं और उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत समझा गया था। बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।