1 केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रूद्रप्रयाग पहुंचे, पहले उन्होंने अलकनंदा मंदाकिनी संगम स्थित रूद्रनाथ मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्य बाजार में डोर टू डोर भ्रमण कर जनता को भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र वितरित किया। इसके बाद उन्होंने गुलाबराय स्थित रूद्राक्ष वेंडिंग प्वाइंट में पूर्व सैनिकों के साथ वर्चुअल संवाद स्थापित किया। 2 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर सेना और सैनिकों के हितों पर कुठाराघात का लगाया आरोप। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेनाओं में 1.22 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। वन रैंक वन पेंशन को मजाक बना दिया गया। वन रैंक पांच पेंशन है। पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य योजना पर आघात किया गया है। सुरजेवाला ने चुनावी राज्य उत्तराखंड में सैनिकों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए। 3 देहरादून की मसूरी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी के तौर पर गणेश जोशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। मीडिया से बात करते हुए विधायक और भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने कहा उन्होंने मसूरी विधानसभा में लगातार जनहित के काम किये हैं और उन्हें मसूरी की जनता पर भरोसा है कि इस बार होने जा रहे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जनता उनको भारी मतों से विजय बनाएगी। 4 हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेसियों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा इसी के चलते क्षेत्र के चलचित्र कांग्रेसी नेता जगपाल सिंह सैनी 1000 समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए उन्होंने कहा कि केंद्र में मां बेटे ने और प्रदेश में बाप बेटी ने कांग्रेस को खो दिया है इसीलिए अब कांग्रेस में कुछ नहीं बचा आज बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मान कर रही है सब को बारी-बारी सक्रिय नेताओं को आगे बढ़ने का मौका देने वाली पार्टी सिर्फ बीजेपी है 5 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लालकुआं विधानसभा सीट पर अपना नामांकन कराया। पूर्व मुख्यमंत्री दो बजे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लालकुआं तहसील पहुंचे जहां उन्होंने रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 6 जौनसार बावर चकराता जनजाति क्षेत्र की 15 विधानसभा चकराता से बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड कालसी के महासू मंदिर बिसोई में महासू महाराज के दर्शन कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की