MP में एक्ट्रेस Shweta Tiwari पर FIR , धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में FIR दर्ज की गई है। एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आईं श्वेता ने मीडिया के सामने कहा था कि उनकी ब्रा का साइज 'भगवान' ले रहे हैं। भोपाल के सोनू प्रजापति ने श्वेता के खिलाफ FIR दर्ज कराई। सीरीज में सौरभ ब्रा फिटर के किरदार में हैं। सौरभ इससे पहले महाभारत टीवी शो में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके हैं। इवेंट के होस्ट साहिल ने उनसे पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कह दिया- सीरीज में 'भगवान' मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं। प्रमोशन में आरक्षण में कोई बदलाव नहीं सुप्रीम कोर्ट ने SC-ST के लिए पदोन्नति में आरक्षण की शर्तों को कम करने से मना कर दिया है। कोर्ट ने कहा- राज्य SC-ST कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने से पहले मात्रात्मक डेटा एकत्र करें। हम इसके लिए अपनी तरफ से कोई पैमाना तय नहीं करेंगे। इससे पहले उच्च पदों पर प्रतिनिधित्व के आंकड़े जुटाना जरूरी है। प्रदेश में परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी प्रदेश में बोर्ड की 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी, लेकिन कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए इनकी तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जल्द घोषित हो सकता है। जीएसटी पंजीयन होंगे निरस्त जीएसटी विभाग के नए नियम से कारोबार ज्यादा बताकर टैक्स कम चुकाने वाले प्रदेश के 1.10 लाख व्यापारियों के जीएसटीएन पंजीयन कभी भी निरस्त हो सकते हैं। इनमें भोपाल के 20 हजार व्यापारी हैं। सिंधिया से कान पकड़कर मांगी माफी लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने पब्लिक के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कान पकड़कर माफी मांगी। हुआ यह कि सिंधिया ने जब इमरती देवी को कपड़े का सादा मास्क पहने देखा तो उन्हें टोक दिया। कहा- इस मास्क से कुछ नहीं होगा, क्लीनिकल मास्क पहना करो। इमरती ने कान पकड़कर कहा- गलती हो गई, माफ कर दो महाराज...।