Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jan-2022

1 आज 25 जनवरी को पूरे देश में मतदाता अधिकार दिवस मनाया जा रहा है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी आज मतदाता अधिकार दिवस मनाया जा रहा है अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि आज मतदाता अधिकार दिवस महापर्व है इस महापर्व को पूरा देश बड़े उत्साह के साथ मना रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब से अपील करते हैं जनता को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का पूर्ण अधिकार है जनता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सही प्रतिनिधि को चुने समस्याओं का निदान जिस प्रतिनिधि के पास हो उस प्रतिनिधि को आप अपना वोट देकर उसे अपना समर्थन दें 2 आज पूरे देश में मतदाता अधिकार दिवस मनाया जा रहा है। राजधानी देहरादून के डीएम सभागार में भी मतदाता अधिकार दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि आगामी 14 फरबरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जनता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सही प्रतिनिधि को चुने 3 पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्र वधू अनुकृति रावत को कांग्रेस ने लैंसडौन सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अनुकृति पहली बार किसी राजनीतिक दल में शामिल हुई है और पहली बार चुनावी मैदान में भी उतर रही हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वो उनके पक्ष में मतदान करें। अनुकृति ने पार्टी के उन सभी दावेदारों को भी एकजुट होकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की बात कही है। 4 कैंट विधानसभा से आज रविन्द्र आनंद ने नामांकन भरा । इस बार आम आदमी पार्टी से कैंट विधानसभा क्षेत्र से रविन्द्र सिंह आनंद प्रत्याशी है । नामांकन के बाद बात करते हुए रविन्द्र आनंद ने कहा कि बीते 21 सालों में राज्य में भाजपा और कांग्रेस दोनो की सरकारें रही हैं लेकिन दोनों ही सरकारों ने राज्य के विकाश में कोई काम नही किया है । उ 5 रोवर नगरी नैनीताल में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या अपनी जाति प्रमाण पत्र के बारे में पत्रकारों से वार्ता करते करते से एक दम भावुक हो गई। उन्होंने कहा हार के डर से दूसरी पार्टी के लोग उनके खिलाफ साजिश कर रही है ।,बार-बार उनकी जाति को मुद्दा बनाकर उनको भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के द्वारा उन्हें इस बाबत न्याय मिल चुका है वह अब तक कई बार सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ चुकी है ।उन्होंने बताया कि बार-बार उनकी जाति को उठाकर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है । 6 पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से उनके हल्दूचौड़ स्थित आवास पर आशिर्वाद लेने पहुंची लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवा संध्या डालाकोटी को पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गापाल और वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा के समर्थकों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। समर्थकों ने आवास का मुख्य गेट बंद कर उन्हें वापस लौट जाने को कहा। जिसके बाद मिलने की जिद्द पर अड़ी महिला कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी लगभग एक घंटे तक पूर्व कैबिनेट मंत्री के मुख्य द्वार के गेट के समक्ष बैठी रहीं। जबकि भीतर दुर्गापाल समर्थक कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते रहे यहां तक की उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास में लगा कांग्रेस का झंडा भी उतार दिया। इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गापाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गई। 7 विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। हरिद्वार जनपद की रानीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय ने आज रोशनाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन किया।