Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jan-2022

MP में खतरनाक वैरिएंट BA.2 की दस्तक मध्यप्रदेश के इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से शहर में 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं। बता दें, BA.2 स्ट्रेन को ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है। इंदौर में 1 दिन में 4 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। 2665 केस मिले हैं। गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम तैयार गणतंत्र दिवस par प्रदेशभर में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम तैयार किया है। कार्यक्रम के अनुसार राज्य स्तरीय समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा। यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के मुख्य समारोह में और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में ध्वजारोहण करेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी मंत्री, राज्यमंत्री अलग-अलग जिलों के समारोह में शामिल होंगे। शिवराज का अलग अंदाज सागर जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाके में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केसली के ग्राम बसा में बूथ विस्तारक योजना के तहत बूथ समिति में शामिल होने पहुंचे। इसी दौरान गांव में आदिवासी महिलाएं एक चौपाल पर बैठकर भजन गा रही थीं। महिलाओं का गीत सुनकर सीएम शिवराज वहां पहुंचे, और उनके बीच जाकर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने न केवल आदिवासी महिलाओं के साथ भजन गाए, बल्कि बुंदेली वाद्य यंत्र नगड़िया भी बजाया। ग्वालियर में ज्वेलर्स से 22 लाख का सोना लूटा ग्वालियर में रविवार रात एक्टिवा सवार बदमाशों ने सराफा कारोबारी को ओवरटेक कर रोका। कट्‌टे के बट से पीटा, फिर हवाई फायर करते हुए गहनों से भरा बैग लूटकर भाग गए। वारदात अपोलो हॉस्पिटल और सेवानगर कब्रिस्तान के बीच की है। 23 लाख खाते खुलवाकर बनाया नया रिकार्ड प्रदेश ने बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में एक और रिकॉर्ड बना लिया है. दी गई जानकारी के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में करीब 23 लाख खाते खुलवाकर नया रिकार्ड बना लिया है. इस खुशी के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सभी को बधाई दी.