भोपाल के अरेरा कॉलोनी में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित इडन स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा है। यहां स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इससे पहले हबीबगंज पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजा। जैसे ही उसने इशारा किया, पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आपत्तिजनक हालत में पड़े युवक-युवतियों ने भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने स्पा सेंटर के भीतर 6 युवतियों, 5 युवकों को हिरासत में लिया है। इंदौर में मीटर रीडिंग लेने गए कर्मचारियों पर हमला इंदौर में चंदन नगर थाना के शालीमार पैलेस मार्ग बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर रहवासियों ने हमला कर दिया। दोनों कर्मचारी मीटर रीडिंग लेने गए थे। रहवासियों का आरोप है कर्मचारी कम रीडिंग लिखने के लिए रुपए मांग रहे थे। वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि स्थानीय लोग कम रीडिंग लिखने के लिए दबाव बना रहे थे। थाने में क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है। धरना देने पर दिग्विजय सिंह पर FIR दिग्विजय सिंह समेत 2 दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई है। दिग्विजय सिंह और उनके समर्थक शुक्रवार को CM हाउस से 1km पहले धरने पर बैठे थे। प्लानिंग CM हाउस के बाहर धरना देने की थी, पर पुलिस ने उन्हें 1km पहले ही रोक लिया था। धरना किसान और बांध विस्थापितों के मुद्दे पर दिया गया था। CM हाउस नहीं जा सके मिर्ची बाबा गो-वंश के रक्षा की मांग को लेकर सीएम हाउस जा रहे आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को पुलिस ने राजभवन के पास रोक लिया। पुलिस ने गाड़ी में बैठाकर बाबा को उनके मिनाल रेसीडेंसी, अयोध्या नगर छोड़ आई। इसके बाद बाबा ने अपने आवास में ही अनशन शुरू कर दिया। सीएम हाउस जाते समय रास्ते में बाबा का पुलिस पर गुस्सा भी दिखा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस शिवराज की गुलामी कर रही है। MP में फिर बदला मौसम मध्यप्रदेश के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। ग्वालियर बेल्ट और रतलाम में हल्की बारिश हुई है। इंदौर का पश्चिमी हिस्सा भी भीगा है। भोपाल में शाम चार बजे के बाद पानी गिरा। प्रदेश के 17 जिलों में शाम तक कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है।