Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Jan-2022

MP में बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, नवजात ने भी तोड़ कोरोना से दम मध्यप्रदेश में कोरोना से एक दिन में 5 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। इनमें 5 महीने की नवजात भी शामिल है। 24 घंटे में 11274 नए पॉजिटिव केस मिले। एक्टिव केस बढ़कर 61388 हो गए। सिंधिया समर्थकों पर गुटबाजी का आरोप गुना सांसद केपी यादव ने सिंधिया समर्थकों पर गुटबाजी की कोशिश का आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि सिंधिया समर्थक मंत्री उनकी बैठकों का तक बॉयकॉट करते हैं। सिंधिया समर्थक मंत्री पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत काम कर रहे हैं। फिर बारिश का अलर्ट जारी प्रदेश के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 17 जिलों में शाम तक कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है। शुक्रवार को 16 उड़ानें निरस्त इंदौर से जाने वाली 16 उड़ानें शुक्रवार को निरस्त कर दी गई। एयरलाइंस यात्रियों की कमी से जूझ रही हैं। यह सिलसिला पिछले 15 दिनों से लगातार जारी है। इंदौर से रोजाना 70 फ्लाइट 22 शहरों के लिए उड़ानें भरती है।