Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jan-2022

भोपाल में कोरोना का कहर MP की राजधानी भोपाल में कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 9385 नए केस मिले हैं। भोपाल में एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा आया है। यहां 1991 केस मिले हैं। इनमें 122 बच्चे हैं। भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 9800 से पहुंच गई है। 9665 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 128 अस्पताल में भर्ती है। ओबीसी महासभा में आक्रोश प्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर भोपाल में हुए आंदोलन के बाद ओबीसी महासभा में आक्रोश है। इसी कड़ी में गुुरुवार को राजनगर विस में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा का घेराव करने पहुंचे। जहां ओबीसी महासभा ने कहा है कि जिस तरह बीजेपी की सरकार ने हमें भोपाल से खदेड़ा, उसी तरह हम उन्हें गांवों में घुसने नहीं देंगे। कुत्तों ने मासूम बच्ची को नोंचकर मार डाला धार के पाडल्या गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुत्तों के झुंड ने 3 साल की मासूम बच्ची को नोंचकर मार डाला। बच्ची को कुत्ते दो से ढाई मिनट तक नोंचते रहे। पत्नी ने पति की खुद ही खोल दी पोल रतलाम में पत्नी ने अपने मिलावटखोर पति की खुद ही पोल खोल दी। महिला का पति उसे प्रताड़ित करता था। इसी से तंग आकर उसने ये कदम उठाया। पत्नी ने फूड अफसरों को बुलाकर कहा कि पति 8 साल से नकली घी बना रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फूड अफसरों ने 38 किलो नकली घी जब्त किया। देह व्यापार के खिलाफ आवाज नीमच में बोरखेड़ी गांव की बांछड़ा समाज की एक बेटी ने देह व्यापार के खिलाफ आवाज उठाई है। उसने वीडियो जारी कर कहा- एसपी साहब! मुझे मेरे मां-बाप और मामा गलत धंधे में धकेलना चाहते हैं। मैं किसी और लड़के से प्यार करती हूं। उससे शादी करना चाहती हूं। प्लीज हमारी मदद कीजिए।