वर्ल्ड कप की घोषणा, भारत पाकिस्तान के साथ खेलेगा पहला मैच ICC ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में hoga। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले 7 अलग-अलग शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे। 2014 का चैम्पियन श्रीलंका 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगा। 3 लाख 44 हजार 856 नए कोरोना संक्रमित देश में गुरुवार को 3 लाख 44 हजार 856 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.50 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 698 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 27,324 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कोरोना का खतरा: अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में तेजी केरल में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण दर 37.18 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में एक लाख 68 से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं। इसमें सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि केरल में भर्ती मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। पसंदीदा नेताओं की सूची में करीब 71 फीसदी रेटिंग के साथ उनका नाम सबसे ऊपर है। 'मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस' की विश्व के 13 नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का स्थान छठा है और उन्हें 43 फीसदी रेटिंग मिली है। कई राज्यों में फिर बिगड़ सकता मौसम पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में फिर मौसम बिगड़ सकता है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में 21 जनवरी व अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। 82 कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ी महाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में रोहिणी जेल के 82 कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ सकती रही हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने तिहाड़ जेल को पत्र लिखकर रोहिणी जेल के 82 कर्मचारियों के खिलाफ जांच की अनुमति मांगी है. रोहिणी जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों पर सुकेश चंद्रशेखर की मदद और सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर करोड़ों रुपए लेने का आरोप है. चीन में सबसे कम दैनिक संक्रमित कड़े प्रतिबंधों और जीरो कोविड पॉलिसी के तहत चीन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कड़ नियम अपनाए है। इसी के चलते शुक्रवार को चीन में सबसे कम दैनिक संक्रमित सामने आए। चीन में शुक्रवार को 23 मामले सामने आए। बजट में क्रिप्टो पर टैक्स की तैयारी बजट से पहले सरकार क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाने के लिए विशेषज्ञों की राय ले रही है। सरकार चाहती है कि यदि कोई कंपनी या फैमिली ऑफिस के पास क्रिप्टो करेंसी की होल्डिंग हो तो उस पर टैक्स लगाया जाए। सोशल मीडिया अकाउंट के लिए पैसे देने होंगे इंस्टाग्राम यूजर्स को जल्द ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए पैसे देने होंगे। दरअसल, इंस्टाग्राम एक नए सब्सक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहा है। इसके तहत कंटेंट एक्सेस करने के लिए यूजर्स को हर महीने 73 रुपए देने होंगे।