उत्तराखंड में बीजेपी के 59 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी 1 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 59 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव में उतरेंगे। वहीं, प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को बीजेपी ने चकराता से उम्मीदवार बनाया है। राज्य में 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान किया जाना है। 2 भाजपा ने पुरोला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नेता दुर्गेश लाल को अपने पाले में कर लिया है। सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा कार्यालय में दुर्गेश ने साथियों संग भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।दुर्गेश लाल वर्ष 2017 के विस चुनाव में पुरोला विधानसभा से भाजपा से बागी होकर रवाईं जन एकता मंच के सहयोग से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, तब उन्होंने 14 हजार मत पाकर दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी। नवम्बर माह में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की लेकिन 2 माह में ही उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया। 3 उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने आज मैदानी क्षेत्रों में बारिश जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार जताए हैं। वहीं सुबह से देहरादून सहित अन्य इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास रहेगा। 4 अन्य दल द्वारा विधानसभा प्रत्याशी लिस्ट में नाम दिए जाने की भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनु मोर्चा राकेश गौरशाली ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। मंडल मुख्यालय पौड़ी में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अनु मोर्चा राकेश गौरसाली ने आपत्ति दर्ज करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उनके द्वारा बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी सूची में उनका नाम दिए जाने पर उनके द्वारा गहरी आपत्ति दर्ज की गई है 5 पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है और शीतलहर व कोहरे की आगोश में पहाड़ों की रानी आ गई है साथ ही ठंड बढ़ने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है और जगह-जगह चौक चौराहों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं पिछले कई दिनों से खिली धूप के बाद अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और घने कोहरे और शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है