MP में लव जिहाद, फिर गैंगरेप मध्यप्रदेश के खंडवा के हरसूद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहा 10वीं की छात्रा से अरबाज ने विशाल बनकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। दोस्ती प्यार में बदल गई। अरबाज ने उसे शादी के लिए बुलाया। शादी की आस में 16 साल की नाबालिग छात्रा शादी का लाल जोड़ा और गहने लेकर हरसूद से भागकर खंडवा आई। इसके बाद अरबाज ने अपने दोस्त सादिक के साथ सरकारी भवन में बंधक बनाकर गैंगरेप किया। आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी मोबाइल से खींचे। इसके साथ ही अरबाज ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाया। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। सिसोदिया फिर कोरोना संक्रमित पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मंगलवार को मिली रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए। तीसरी लहर में दूसरी बार पंचायत मंत्री संक्रमित हुए हैं। उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। अभी 15 दिन पहले ही वह संक्रमित हुए थे। इसके बाद ठीक होकर वह बाहर आ गए थे। विक्की ने छावनी इलाके में खेला क्रिकेट मैच इंदौर में फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग कर रहे एक्टर विक्की कौशल ने छावनी इलाके में क्रिकेट मैच खेला। मंगलवार को नसिया इलाके में शूटिंग हुई। यहां क्रिश्चियन कॉलेज में कुटुम्ब न्यायालय बनाकर शॉट फिल्माए गए। MP में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब प्रदेश में नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। नई आबकारी नीति में अंगूर के अलावा जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं विदेशी शराब सस्ती होगी। कैबिनेट ने घर पर शराब रखने की सीमा भी बढ़ा दी है। अब लोग पहले के मुकाबले 4 गुना ज्यादा शराब घर पर रख सकेंगे। इसके अलावा जिस शख्स की सालाना आय 1 करोड़ रु है, वो घर पर बार भी खोल सकेगा। कटारा हिल्स को पहला स्थान राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद थाना स्टाफ की जवाबदेही बढ़ाने के मकसद से थानों में शुरू हुई विजिटर रजिस्टर व्यवस्था के रिजल्ट आ चुके हैं. एक महीने के अंदर हजारों विजिटर्स से लिए फीडबैक के आधार पर इन नतीजों को घोषित किया है. इसमें थाना कटारा हिल्स को सबसे अच्छे व्यवहार के लिए पहला स्थान मिला है, जबकि अशोका गार्डन थाने को आखरी स्थान मिला है.