उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल जनसंवाद की शुरुवात कर दी है। टिकट आने में भले ही वक्त हो लेकिन पार्टी ने चुनाव आयोग के निर्देशों पर अपनी तैयारियो को आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पार्टी के लिए ये नया अनुभव है लेकिन बहुत अच्छा प्रयास किया गया है। प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक ने कहा है कि कल दिल्ली में बैठक के बाद 20 तारीख तक टिकट फाइनल कर लिए जाएंगे। एक ही सूची में समस्त नाम फाइनल हो जाए ये प्रयास किया गया है। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया की 2022 के विधानसभा चुनाव में आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशियों को अपनी अपराधिक घटना की रिपोर्ट देनी होगी उसका पूरी जानकारी इलेक्शन कमिशन को देनी होगी इसके अलावा उनको प्रचारित भी करना पड़ेगा उनको 3 ब्लॉक में लास्ट स्टेट ऑफ कैंपेन के समय में लोकल एवं राष्ट्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन देना होगा ताकि जनता जिन को वोट करें उन्हें पता रहे कि इनका अपराधिक रिकॉर्ड क्या है उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में डोईवाला विधानसभा सीट एक बार फिर चर्चाओं में है बता दे कि जैसे-जैसे राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशी चयन में देरी हो रही है इस सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में भी बेचैनी देखने को मिल रही है वही चंद रोज पहले भाजपा से हरक सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद यह भी चर्चाएं हो रही है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस में आने के बाद डोईवाला की इस सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं तो वही डोईवाला के स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में इसको लेकर विरोध की आवाज उठने लगी है । डोईवाला के कांग्रेसी नेता एसपी सिंह ने तो हरक सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि चरित्रहीन प्रत्याशी डोईवाला में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे डोईवाला किसान अपने गन्ने का भुगतान को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं मगर अभी तक भी गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया डोईवाला शुगर मिल चले हुए 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं मगर गन्ना किसान अभी भी गन्ने के भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं। गन्ना किसान उमेद बोरा ने कहा कि आज 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं गन्ना मिल को चलते हुए और प्रावधान यह है कि 14 दिन की अंदर गन्ना किसानों का भुगतान हो जाना चाहिए और अगर जो गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन के अंदर नहीं होता तो उनको ब्याज दर के हिसाब से गन्ना किसानों को देना होता है मगर गन्ना किसान दर-दर भटक कर अपने भुगतान की गुहार लगा रहा है पिरान कालियर विधानसभा से पूर्व विधायक हाजी फुरकान अहमद से बेलड़ा गाँव के लोग विकास कार्य ना कराने को लेकर खासे नाराज नज़र आ रहे है बेडला गाँव के लोगो ने अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम को स्पोर्ट करने का मन बनाने हुए पूर्व विधायक का विरोध किया है उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इतना अधिक विकास कार्य किये है जो आजतक किसी प्रदेश की सरकार ने नही किये इस लिए इस बार वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शादाब आलम को ही वोट देंगे ताकि उत्तराखंड में भी आप की ही सरकार बन सके कैबिनेट मंत्री से बर्खास्त और भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित हुए काबीना मंत्री हरक सिंह रावत का कांग्रेस में विरोध होने लगा है...हालांकि हरक सिंह रावत ने अभी कांग्रेस जॉइन नहीं कि है.... केदार नाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत हरक के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं.... उन्होंने कहा कि 2016 में कांग्रेस की सरकार को गिराने के सूत्रधार रहे हरक सिंह रावत का विरोध वह हमेशा करते रहेंगे.... उन्होंने कहा की वह लोकतंत्र के हत्यारे हैं और इस पर कोर्ट ने भी अपनी मुहर लगाई है.... हालांकि इस पर उन्होंने पत्ते नहीं खोले कि जब हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होंगे उसके बाद उनका क्या स्टैंड होगा Subscribe Our Channel : https://www.youtube.com/c/EMSTVIndia/... Visit our Website : https://emstv.in Like us on Facebook : https://www.facebook.com/emstvbhopal Follow us on twitter : https://twitter.com/EmstvI https://twitter.com/ems_india