Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Jan-2022

1 टिकट वाले बयान के बाद आखिरकार भाजपा में दरवाजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के लिए खुल गए । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में सरिता आर्य को भाजपा की सदस्यता दिलाई । भाजपा में शामिल होने के बाद सरिता आर्य ने कहा कांग्रेस में महिलाओं को सम्मान नही मिल रहा है मैंने कहा था कि यूपी की तरह यहां भी महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट दे नही तो 20 प्रतिशत दे लेकिन मुझे नही बताया जा रहा थी कि कितनी महिलाओं को टिकट दिया जा रहा है भाजपा ने मुझे विश्वास दिलाया है कि यहां उनका पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। 2 संगम ट्रस्ट ने धूम धाम से अपना सातवाँ स्थापना दिवस मनाया , कोरोना के मद्देनजर आयोजित हुए कार्यक्रम में पूरे देश से आँन लाइन संगम परिवार के लोगों ने जुड़ कर स्थापना दिवस मनाया ।आँन लाइन आयोजित कार्यक्रम में कई फिल्मी कलाकार ने जुड़ कर अपनी प्रस्तुति साथ ही शुभकामना भी दी ।संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने सभी की खिचड़ी और संगम ट्रस्ट के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा की अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखने के लिए संगम जैसी संस्थाओं की आज आवश्यकता है उन्होंने आन लाइन जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएँ दी , हर वर्ष के भाँति इस बार संगम सम्मान आई जी पुष्पक ज्योति को प्रदान किया गया । 3 प्रदेश प्रवक्ता डा आर पी रतूड़ी ने बताया की कांग्रेस की विवादित सीटों पर हाईकमान को ही निर्णय लेना होगा इस पर मंथन अभी चल रहा है क्योंकि इन सीटों पर बड़ा प्रत्याशी कांग्रेस को चाहिए हमारे पास बहुत सारे मजबूत प्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त है और निश्चित तौर पर हाईकमान का कहना है कि अभी कोई जल्दबाजी नहीं है हाईकमान ने अभी कुछ पैनल बनाए हैं जिसमें दो दो प्रत्याशियों की लिस्ट बनी है इस पर हाईकमान निर्णय लेगा। 4 आगामी 2022 के चुनाव को सफल बनाने के लिए प्रसाशन भी हर सफल प्रयास कर रहा है उसी के लिए जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली में उपजिलाधिकारी जसपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर ने पीस कमेटी के साथ एक बैठक की जिसमे आगामी चुनाव को सफल बनाने के लिए ओर किसी प्रकार का विवाद ना हो इन सब बातों को लेकर बैठक की गई 5 विधानसभा चुनाव 2022 में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला आबकारी विभाग ने अपनी कमर कस ली है। पर वही श्रीनगर की दुकान में ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है और प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है जिला आबकारी अधिकारी के०पी० सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद के सभी दुकानदारों की सेल और परचेज पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। 6 लालकुआं में आदर्श आचार संहिता एवं कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतनु पाराशर ने क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्र धारकों को जल्द ही अपने हथियार कोतवाली में जमा करवाने को कहा है अन्यथा पुलिस की ओर से उनके खिलाफ मामला दर्ज कर शस्त्र लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाई की जायेगी।बताते चलें कि चुनाव आचार संहिता के चलते लाइसेंसी हथियारों को कोतवाली में जमा करवाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं।