Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Jan-2022

पाकिस्तान ने बदला MP का मौसम MP में मंगलवार से फिर बदलेगा मौसम ! एक्टिव हो सकता है नया सिस्टम पाकिस्तान से आ रहीं हवाओं और कुछ रोज पहले हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड होने की वजह से मध्यप्रदेश में इसका असर हो रहा है। एक नया सिस्टम मंगलवार से एक्टिव हो सकता है। दिन में अभी दो-तीन दिन इसी तरह ठंडक बनी रहेगी।शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़का गया। सीजन में यह पहली बार है, जब प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान एक डिजिट में आ गया। सीएम हाउस पर धरने बैठेंगे दिग्विजय मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि एक माह से मिलने का समय मांग रहा हूं पर अभी तक नहीं दिया गया है. उन्होंने इस पत्र में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीस जनवरी तक समय देने का निर्णय नहीं लया गया तो वे किसानों के साथ सीएम हाउस पर धरने में बैठेंगे. दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा कि टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत भोपाल, राजगढ़, विदिशा और गुना जिले के किसानों की हजारों एकड़ भूमि डूब में आ रही है. प्रभावित परिवारों को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है. इसका किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इंदौर पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल राज्यपाल मंगू भाई पटेल सोमवार सुबह इंदौर पहुंचे ।यहां उनकी अगवानी सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड व अन्य ने की। सिंधी समाज द्वारा हर साल 15 से 17 जनवरी तक स्वामी प्रीतमदासजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। सोमवार को कार्यक्रम का आखिरी दिन जिसमें शिरकत करने के लिए महामहिम इंदौर आए है। प्रदेश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के 20 दिनों में ही रीजन कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत उज्जैन से हुई है। इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी की मौजूदा साप्ताहिक रिपोर्ट में हुई है। इसके मुताबिक उज्जैन में हर 100 सैंपल में से 40 पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।