Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jan-2022

सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा में शामिल 1 पूर्व कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी की मौजूदगी में विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल ने भाजपा का दामन थामा तो वहीं दूसरी ओर नगर पालिका सभासद गीता कुमाई जशोदा शर्मा के साथ ही दर्जनों लोग भाजपा में शामिल हुए। 2 टिकट वितरण को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज दो ताबड़तोड़ बैठक हुई । सुबह कोर कमेटी की बैठक के बाद 3 बजे से चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक प्रारंभ हुई जिसमें चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी प्रभाड़ी दुष्यंत गौतम सह प्रभारी रेखा वर्मा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा , डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,तीरथ सिंह रावत , कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ,सुबोध उनियाल ,धन सिंह रावत , संगठन महामंत्री अजेय कुमार प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार , सुरेश भट मौजूद रहे बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि बैठक में आम सहमति बन गई है प्रत्याशियों के पैनल की लिस्ट को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को दिया जाएगा रविवार देर शाम केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी जिसके बाद उम्मीदवारों की लिस्ट को उजागर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब की बार 60 बार का नारा है पार्टी पूर्ण रूप से तैयार है। 3 उत्तराखंड में चुनाव से ठीक पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। पूर्व विधायक सरिता आर्य भाजपा में शामिल हो सकती हैं। उन्होंने बीजेपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात भी की है। हांलाकी सरिता आर्य ने मुलाकात से तो इंकार किया है लेकिन इस बात को भी कहा कि अगर बीजेपी उन्हें टिकट देगी तो वो जरूर बीजेपी में शामिल हो जाएंगी। 4 र्मनगरी हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यती नरसिंहानंद गिरी सहित कई संत अन्नजल छोड़कर अनशन पर बैठे हैं आपको बता दें कि नारसन बॉर्डर से पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर लिया था, जिनको देर शाम को कोर्ट में पेश किया गया लेकिन कोर्ट से बेल ना होने के कारण उन्हें जिला कारागार हरिद्वार भेज दिया गया था, उसी के विरोध में यती नरसिंहानंद गिरी सहित कई अन्य संत अनशन पर बैठे हैं और साथ ही साथ सतचंडी यज्ञ भी कर रहे हैं उनका कहना है कि जब तक जितेंद्र त्यागी को रिहा नहीं किया जाता वह अन्य जल नहीं ग्रहण करेंगे । 5 जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को इस्माली तालिबानी की ओर से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है। पुलिस ने इस मामले में आश्रम के प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 2008 में भी स्वामी राजराजेश्वराश्रम को ऐसा ही पत्र मिला था। 6 राज्य में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि यह संक्रमण ज्यादा घातक नहीं है। 97 प्रतिशत संक्रमित होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करा रहे हैं। जबकि पूरे प्रदेश में संक्रमित मरीज अभी ज्यादा भर्ती नही हैं। जिससे अस्पतालों में भी बेड के लिए मारामारी की स्थिति नहीं आई है। वैद्य एम आर शर्मा ने भी बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल के बीच कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की चुनौती है।