Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jan-2022

दिल्ली में गाजीपुर की फूल मंडी में मिला बम दिल्ली के गाजीपुर स्थित फूल बाजार में शुक्रवार को एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और नेशनल सिक्युरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद बैग में बम मिलने की पुष्टि हुई है, जिसे बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड ने डिफ्यूज कर दिया है। वर्धा में प्राइवेट अस्पताल में मिलीं 11 खोपड़ियां और भ्रूण की हड्डियां महाराष्ट्र के वर्धा जिले के अरवी इलाके में पुलिस ने एक प्राइवेट एबॉर्शन केंद्र का भंडाफोड़ कर अवैध रूप से गर्भपात कराए गए भ्रूणों के एक कब्रिस्तान का पता लगाया है। एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कैंपस में बने एक पुराने बायोगैस प्लांट में 11 खोपड़ियां और 54 भ्रूण की हड्डियां बरामद हुई हैं। दो भागों में हो सकता है बजट सत्र: सोर्स सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने संसदीय बजट सेशन को दो भागों में करने का सुझाव दिया है। पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक करने को कहा है। नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक ने विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया है। एलेक्स हॉक ने कहा कि यह फैसला लोगों के भले के लिए लिया गया है। मैंने गृह मंत्रालय, ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल और जोकोविच द्वारा दी गई जानकारी पर विचार करने के बाद फैसला लिया। रैली-सभा पर रोक के बावजूद अखिलेश और मौर्य की सभा में भीड़ उमड़ी अखिलेश यादव की जिस सभा में योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए, उसमें भारी भीड़ उमड़ी। यह सभा वर्चुअल होनी थी, पर बड़ी तादाद में नेता-कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए। सभा में कोरोना प्रोटोकॉल भी टूटता नजर आया। जबकि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह की रैली, सभा या पद यात्रा पर रोक लगा रखी है। नोरा के करीबी बॉबी खान से दिल्ली में ED की पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को एक्ट्रेस नोरा फतेही के करीबी महबूब उर्फ बॉबी खान को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। ED दफ्तर में सुबह 11 बजे से बॉबी खान से पूछताछ जारी है। नोरा ने इसी बॉबी खान के नाम पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से महंगी गाड़ी गिफ्ट के तौर पर ली थी और बाद में उसे सस्ते दामों पर बेच दिया था। बिहार में करंट लगने से 3 SSB जवानों की मौत बिहार के सुपौल में शुक्रवार को करंट लगने से सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 3 जवानों की मौत हो गई। 10 जवान बुरी तरह झुलस गए हैं। वीरपुर में SSB की 45वीं बटालियन के कैंप में ट्रेनी जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान वे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए।